बिहार विधान परिषद की एक सीट पर 4 अक्टूबर को उपचुनाव, तनवीर अख्तर के निधन से रिक्त हुई सीट

Somya Sri, Last updated: Thu, 9th Sep 2021, 4:13 PM IST
  • चुनाव आयोग ने बिहार विधान परिषद की रिक्त हुई 1 सीट के लिए उपचुनाव की घोषणा कर दी है. 4 अक्टूबर को यह उपचुनाव होगा. यह सीट बिहार विधान परिषद के सदस्य रहे तनवीर अख्तर के निधन के बाद रिक्त हुई सीट है.
चुनाव आयोग (फाइल फोटो)

पटना: चुनाव आयोग ने बिहार विधान परिषद की रिक्त हुई 1 सीट के लिए उपचुनाव की घोषणा कर दी है. 4 अक्टूबर को यह उपचुनाव होगा. यह सीट बिहार विधान परिषद के सदस्य रहे तनवीर अख्तर के निधन के बाद रिक्त हुई सीट है. यह विधानसभा कोटे की सीट है. 21 से 22 जुलाई तक इस सीट का कार्यकाल है.

मालूम हो कि चुनाव आयोग ने गुरुवार यानी आज विभिन्न राज्यों के राज्यसभा उपचुनावों की तारीख की घोषणा कर दी है. तमिलनाडु, असम, पश्चिम बंगाल, महाराष्ट्र, पुडुचेरी और मध्य प्रदेश में उपचुनाव कराने को लेकर चुनाव आयोग ने घोषणा की है. जबकि बिहार में विधान परिषद की एकमात्र सीट के लिए उपचुनाव होना है.

पटना पहुंचे RSS चीफ मोहन भागवत, संघ के पदाधिकारियों के साथ करेंगे बैठक

इस दौरान चुनाव आयोग ने कहा कि, " कोविड -19 के व्यापक दिशा-निर्देशों के साथ-साथ हाल ही में निर्धारित दिशानिर्देशों का सभी को पालन करना होगा. उन्होंने कहा कि संबंधित राज्यों के मुख्य सचिवों को राज्य से एक वरिष्ठ अधिकारी की प्रतिनियुक्ति करने का निर्देश दिया जा रहा है ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि चुनाव आयोजित करने की व्यवस्था करते समय कोविड -19 रोकथाम उपायों के संबंध में मौजूदा निदेशरें का पालन किया जाए.

चुनाव आयोग के दिशानिर्देश के अनुसार, अधिसूचना जारी करना की तिथि 15 सितंबर है. नामांकन करने की अंतिम तिथि 22 सितंबर है. नामांकनों की जांच 23 सितंबर को होगी. वहीं उम्मीदवारी वापस लेने की अंतिम तिथि 27 सितंबर है. मतदान की तिथि 4 अक्टूबर है और वोटों की गिनती भी 4 अक्टूबर है.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें