पटना के थाने में चूहों की कारस्तानी, मालखाने में रखी लाखों की शराब उड़ाई

Smart News Team, Last updated: Wed, 10th Mar 2021, 2:44 PM IST
  • पुलिस थाने में जब्त कर लाई गई शराब को चूहे गटक गए. चूहों ने मालखानों में रखी लाखों लीटर शराब उड़ा डाली. शराब के साथ जिन फाइलों को चूहों ने कुतरा है उनमें कई ऐसे अपराधियों की फाइलें थीं जिन पर कई केस दर्ज थे.
चूहों ने गटकी लाखों की शराब

पटना: अभी तक आपने चूहों को अनाज की बोरियां और फाइलें ही कुतरते सुना होगा, लेकिन हम आपको बताने जा रहे हैं चूहों की उस करतूत के बारे में, जिसको कोई भी सुनेगा तो वो हैरान हो जाएगा. दरअसल यहां के पुलिस थाने में जब्त कर लाई गई शराब को चूहे गटक गए. चूहों ने मालखानों में रखी लाखों लीटर शराब उड़ा डाली.

चूहों के थाने में रखी शराब चट कर जाने की बात जब सबके सामने आई तो सभी चौंक गए. इस पूरे वाक्ये का पता तब चला जब पुलिसकर्मियों ने अपनी आंखों से देखकर हकीकत का पता लगाया. थाने में रखी फाइलों को कुतरते-कुतरते कब चूहों ने शराब की बोतलें खत्म कर डाली, किसी को पता तक नहीं चल पाया.

बिहार में नल जल योजना में धांधली, 158 मुखिया पर कार्रवाई की तैयारी

इस घटना के सामने आने के बाद चूहों ने कई ऐसे अपराधियों को बचाया है जिनके सिर कई गंभीर अपराध पुलिस की डायरी में दर्ज हैं. थाने में शराब के साथ-साथ जिन फाइलों को चूहों ने कुतरा है उनमें कई ऐसे अपराधियों की फाइलें थीं जिन पर भ्रष्टाचार समेत कई गंभीर धाराओं में मुकदमे दर्ज थे.

पंचायत चुनाव को लेकर तैयारियां तेज़, मतदाता सूची में भभुआ के करीब 10 लाख वोटर्स

आपको बता दें कि बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने पूरे राज्य में शराब बंदी कानून लागू किया था. शराब बंदी के बाद शराब की बोतलों को पुलिस थानों में रखा गया था. लेकिन इन चूहों ने देखते ही देखते लाखों लीटर शराब मालखानों से उड़ा दी. काफी खोजबीन के बाद ये मामला सामने आया.

 

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें