फसल बुआई क्षेत्र को लेकर गड़बड़ी का मामला, अनियमितता की होगी जांच

Smart News Team, Last updated: Sat, 13th Mar 2021, 6:20 PM IST
  • किसानों की फसल बुआई क्षेत्र को लेकर गड़बड़ी का मामला सामने आया है. अनियमितता के मामले में अब सरकार पंचायतों के हिसाब से सत्यापन कराने जा रही है. इसके लिए नए सिरे से आंकड़ा विभिन्न जिलों से मंगाया जाएगा.
फसल बुआई क्षेत्र को लेकर गड़बड़ी का मामला

पटना: किसानों की फसल बुआई क्षेत्र को लेकर गड़बड़ी का मामला सामने आया है. राज्य फसल सहायता योजना के तहत किसानों को निबंधन के समय फसलों के क्षेत्र को लेकर जानकारी देनी पड़ती है, लेकिन ज्यादातर मामलों में गलत सूचना से गड़बड़ी का अंदेशा जताया जा रहा है.

विकास आयुक्त की अध्यक्षता में हुई बैठक में इस बात का पर्दाफाश हुआ है. अनियमितता के मामले में अब सरकार पंचायतों के हिसाब से सत्यापन कराने जा रही है. इसके लिए नए सिरे से आंकड़ा विभिन्न जिलों से मंगाया जाएगा.

मंत्री रामसूरत राय के इस्तीफे की मांग पर विधानसभा में विपक्ष का जोरदार हंगामा

शिकायतों के आधार पर विभागीय अफसरों का अनुमान है कि योजना में निबंधित किसान बुआई क्षेत्र के बारे में सही जानकारी नहीं दे रहे हैं. पंचायतों के उन क्षेत्रों से भी ज्यादा आवेदन आए हैं, जिनमें फसल की बुआई हुई ही नहीं. कृषि विभाग ने फैसला लिया है कि फसल बुआई क्षेत्र की शुद्धता की जांच के लिए पंचायतवार आच्छादन रिपोर्ट तैयार की जाएगी.

बिहार पंचायत चुनाव: कार्मिकों के भत्ते का हुआ निर्धारण, जानें कितना मिलेगा भत्ता

सरकार ने सत्यापन में गड़बड़ी पर कार्रवाई करने के आदेश दिए हैं. कृषि विभाग को शिकायत मिली है कि निबंधित किसानों का सत्यापन स्थानीय स्तर पर सही तरीके से नहीं हो रहा. कुछ मामलों में सत्यापनकर्ता कर्मियों द्वारा किसानों के फसल बुआई क्षेत्र को असामान्य रूप से बढ़ाने का मामला भी सामने आया है.

 

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें