CBI ने पकड़े घूसखोर अफसर, CGST सुपरिटेंडेंट, इंस्पेक्टर 10 हजार रिश्वत लेते अरेस्ट
- बिहार में सीजीएसटी के दो अफसरों को सीबीआई ने रिश्वत लेते हुए अरेस्ट किया है. CGST के सुपरिटेंडेंट और इंस्पेक्टर को मंगलवार को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है.

पटना. बिहार सीजीएसटी के दो अफसरों को सीबीआई ने अरेस्ट कर लिया है. सीबीआई ने रिश्वत लेने के आरोप में मंगलवार को CGST के सुपरिटेंडेंट और इंस्पेक्टर को अरेस्ट किया है. सीजीएसटी के दोनों असफसरों पर कार्रवाई पटना में की गई है. दोनों अफसरों पर 10 हजार की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ अरेस्ट किए गए हैं.
सीजीएसटी के सुपरिटेंडेंट उमेश प्रसाद और इंस्पेक्टर अखिलेश प्रसाद सिंह पटना के एक होटल में 10 हजार की रिश्वत ले रहे थे. सीबीआई ने मंगलवार को दोनों अफसरों को कोर्ट में पेश किया और उसके बाद जेल भेज दिया.
सीबीआई ने जांच में पाया कि महानिदेशक, जीएसटी इंटेलिजेंस, जोनल यूनिट पटना के दफ्तर में तैनात सुपरिटेंडेंट उमेश प्रसाद और इंस्पेक्टर अखिलेश प्रसाद सिंह ने एक प्राइवेट फर्म के बैंक के लेन-देन की जांच में ढील देने के लिए 50 हजार रुपए की रिश्वत मांगी थी. सीजीएसटी के दोनों अधिकारियों ने रिश्वत की किश्त लेने के लिए व्यक्ति को रेस्टोरेंट में बुलाया था.
Free Fire में लड़की से प्यार, मिलने जयपुर से दिल्ली, पटना पहुंचा छात्र, बोला- बहू ला रहा हूं
रिश्वत लेने की शिकायत सीबीआई को कर दी गई. जिसके बाद सीबीआई की टीम ने दोनों अधिकारियों को रंगे हाथ पकड़ने का प्लान बनाया. रेस्टोरेंट में जैसे ही रिश्वत का लेन-देन शुरू हुआ सीबीआई की टीम ने दोनों सीजीएसटी के अफसरों को अरेस्ट कर लिया.
अन्य खबरें
CGST टैक्स चोरी में मेरठ के दो भाई गिरफ्तार, विभाग को 25 करोड़ का लगाया चूना
वकील का लव, सेक्स और धोखा: रेप के बाद एडवोकेट का पुलिस को चैलेंज, अरेस्ट करके...
रांची स्टेशन से अवैध शराब की सप्लाई करने वाले दो आरोपी अरेस्ट, 48 बियर कैन जब्त
सावन के सोमवार को ताजमहल पर कांवड़ चढ़ाने पहुंचे हिंदू महासभा के नेता, अरेस्ट