CBSE 10th Result: सीबीएसई 10वीं रिजल्ट जारी, पटना जोन से 90.69 फीसदी पास
- बिहार के सीबीएसई दसवीं के छात्रों का इंतजार खत्म हो गया है। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड यानी सीबीएसई ने 10वीं कक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया।

CBSE 10th Result 2020: बिहार के सीबीएसई दसवीं के छात्रों का इंतजार खत्म हो गया है। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड यानी सीबीएसई ने 10वीं कक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया। सीबीएसई ने दसवीं की परीक्षआ परिणाम अपनी आधिकारिक वेबसाइट cbse.nic.in , cbseresults.nic.in और results.nic.in पर जारी किया है। इस वर्ष सीबीएसई 10वीं कक्षा में 91.46 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए हैं। इस परीक्षा परिणाम में पटना 90.69 के साथ दशवें स्थान पर है। यानी 16 जोन में पटना का नंबर 10वां है।
CBSE 12वीं बोर्ड परीक्षा इंटर रिजल्ट जारी, पटना में कितने बच्चे हुए पास और फेल ?
अगर इस साल से पिछले साल की पटना के रिजल्ट की तुलना करें तो इस बार पिछले से कम ही रिजल्ट है। साल 2019 की अपेक्षा इस बार पटना जोन का रिजल्ट 1. 17 फीसदी कम है। 2019 में 91.86 फीसदी रिजल्ट था, जबकि इस बार 90.69 आया है। हालांकि, पटना जोन में इस साल भी छात्राओं का रिजल्ट बेहतर आया है।
पटना और इसके आसपास के छात्र-छात्राएं अपना रिजल्ट सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं। अपना रिजल्ट सीबीएसई की वेबसाइट के अलावा उमंग ऐप और डिजिलॉकर ( digilocker.gov.in ) ऐप से भी चेक कर सकते हैं।
सीबीएसई दसवीं के परिणाम जारी होने की सूचना केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने ट्वीट कर दी। उन्होंने ट्वीट कर कहा, 'सीबीएसई ने कक्षा 10वीं का परिणाम cbseresults.nic.in पर जारी कर दिया है। ये सब संभव बनाने के लिए सभी को बधाई देता हूं। मैं फिर से दोहराता हूं कि छात्रों का स्वास्थ्य और गुणवत्तापरक शिक्षा हमारी प्राथमिकता है।'
बता दें कि इस साल देशभर से 10वीं के करीब 18 लाख छात्र-छात्राओं ने परीक्षा दिया था। वहीं, पटना जोन से दो लाख 25 हजार छात्र शामिल हुए थे। इसमें एक लाख 40 हजार बिहार से थे, बाकी झारखंड से थे।
अन्य खबरें
पटना: बिहार राजभवन में कोरोना का महाविस्फोट, एक साथ 20 स्टाफ हुए पॉजिटिव
पटना AIIMS में सिर्फ रेफर किये गये कोरोना मरीजों का इलाज, आम लोगों की इंट्री बंद
पटना में कहर: बिहार BJP चीफ संजय जायसवाल कोरोना संक्रमित, पत्नी-मां भी पॉजिटिव
कोरोना का कोहराम: पटना के दो सिटी एसपी कोरोना पॉजिटिव, पुलिस महकमे में हड़कंप