पटना: दो बार होंगी CBSE प्री-बोर्ड परीक्षा, फेल होने पर नहीं मिलेगा एडमिट कार्ड
- केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) के स्कूलों में दो बार प्री-बोर्ड परीक्षा होगी. जो भी छात्र अभी प्री-बोर्ड के पेपर नहीं दे पाए हैं, वे मार्च में देंगे. टेस्ट में पास होना जरूरी है, पास नहीं होने पर छात्रों को बोर्ड के पेपर का एडमिट कार्ड नहीं मिलेगा.

पटना. केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) के स्कूलों में दो बार प्री-बोर्ड परीक्षा होंगी. एक जनवरी में दूसरा मार्च में होगा. जो भी छात्र अभी प्री-बोर्ड के परिक्षा नहीं दे पाए हैं, वे मार्च में देंगे. सीबीएसई का कहना है कि प्री-बोर्ड टेस्ट में पास होना जरूरी है. पास नहीं होने छात्रों को बोर्ड के पेपर का एडमिट कार्ड नहीं मिलेगा.
सभी छात्रों को प्री बोर्ड के पेपर में शामिल होना होगा. परिक्षा पास करनी होगी. यही कारण है कि प्री-बोर्ड दो बार लेने की तैयारी की जा रही है. इससे सभी लोग छात्र टेस्ट में शामिल हो इसकी भी संभावना बढ़ जाती है.
मालूम हो कि 4 जनवरी से स्कूल खोल दिए गए हैं. कई स्कूलों में तो चार से प्री- बोर्ड के टेस्ट शुरू हो गए है. दूसरे कई स्कूल जनवरी के दूसरे और तीसरे हफ्ते में प्री बोर्ड लेने की तैयारी में है. इन स्कूलों में अभी कम छात्र क्लास ले रहे हैं.
सीबीएसई पटना के कोऑर्डिनेटर राजीव रंजन ने कहा कि हर साल जनवरी में प्री- बोर्ड होता है लेकिन इस समय कई छात्र शामिल नहीं हो पा रहे हैं. इसी को देखते हुए मार्च में भी प्री बोर्ड टेस्ट होगा. ऑनलाइन क्लास में ज्यादातर छात्रों ने नहीं ली इस कारण स्कूल को सिलेबस भी पूरा करना है. दो बार प्री बोर्ड टेस्ट होने की वजह से सिलेब्स भी पूरा हो पाएगा.
अन्य खबरें
पटना: मंत्री जीवेश ने बालू- पत्थर के ऑनलाइन लाइसेंस प्रक्रिया का उद्धाटन किया
सरकारी बसों में चलो एप से मिलेगा ऑनलाइन टिकट, पहला चरण पटना से होगा शुरू
कोरोना काल में कैंसिल हुई ट्रेनों के टिकट रिफंड की अवधि बढ़ी, 9 महीने हुआ समय
ट्रेन में खाली सीटों की जानकारी फेसबुक और ट्वीटर अकाउंट पर दे रहा ईसीआर, जानें