CBSE ने 10वीं-12वीं बोर्ड एग्जाम 2022 को लेकर किया बड़ा बदलाव, जानें डिटेल्स

Smart News Team, Last updated: Tue, 6th Jul 2021, 12:41 AM IST
  • केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ( CBSE ) ने नए शैक्षिक सत्र 2021-22 के लिए बड़ा बदलाव किया है, जिसको लेकर बताया जा रहा है अगले साल भी 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं का रिजल्ट आंतरिक मूल्यांकन की मदद से तैयार होगा. इतना ही नहीं 10वीं रिजल्ट के लिए 9वीं के मार्क्स और 12वीं रिजल्ट के लिए 11वीं के मार्क्स का भी अहम योगदान होगा.
CBSE ने 10वीं-12वीं बोर्ड एग्जाम 2022 को लेकर किया बड़ा बदलाव

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ( CBSE ) ने नए शैक्षिक सत्र 2021-22 के लिए बड़ा बदलाव किया है, जिसको लेकर बताया जा रहा है अगले साल भी 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं का रिजल्ट आंतरिक मूल्यांकन की मदद से तैयार होगा. इतना ही नहीं बताया जा रहा है कि 10वीं रिजल्ट के लिए 9वीं के मार्क्स और 12वीं रिजल्ट के लिए 11वीं के मार्क्स का भी अहम योगदान होगा. 

साथ ही बताया जा रहा है कि सीबीएसई ने इस संबंध में व्यापक दिशा-निर्देश 5 जुलाई 2021, सोमवार को जारी कर दिए हैं. इसके अलावा सीबीएसई ने अपना नोटिस जारी किया है, जिसमें बताया जा रहा है कि नया सत्र 50 फीसदी सिलेबस के साथ दो सत्रों में बांटा जाएगा. बताया जा रहा है कि हर सत्र के आखिर में 50 पर्सेंट सिलेबस की ही परीक्षा का आयोजन किया जाएगा. ऐसा करने से आखिरी सत्र के लिए कक्षाएं लेने की संभावनाएं और भी बढ़ जाएंगी.

बाढ़ की वजह से बिहार से UP-दिल्ली जाने वाली कई ट्रेनों का रूट चेंज, शेड्यूल

 इसके अलावा सीबीएसई की तरफ से और भी कई दिशा निर्देश जारी किए गए हैं. इसके अलावा सीबीएसई ने बताया कि इस साल कोरोना महमारी के चलते सीबीएसई से जुड़े लगभग सभी स्कूलों को ऑनलइन क्लासेस चलानी पड़ी हैं. ऐसे में कई हितधारकों की ओर से मिले कई सुझावों के आधार पर सीबीएसई ने सत्र 2021-22 के लिए भी वैकल्पिक तरीके से बोर्ड रिजल्ट जारी करने की योजना बनाई है. कई स्कूलों ने पाठ्यक्रम घटाने की भी मांग की है.

BJP सांसद की अपील, CM नीतीश बिहार में मंदिरों को दर्शन-पूजन के लिए खोलें

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें