पटना: CBSE कक्षा 12 के प्रथम सत्र की परीक्षा 1 दिसंबर से शुरू, 1640 केंद्रों पर होगा Exam
- सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन CBSE बोर्ड की कक्षा 10वीं और 12वीं की प्रथम सत्र की परीक्षा को शुरू कर दिया गया है. सीबीएसई बारहवीं की परीक्षा 1 दिसंबर से सुबह 11:30 बजे से दोपहर 1 बजे तक आयोजित की जाएगी.

पटना. केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड CBSE की 12वीं कक्षा के प्रथम सत्र की परीक्षा बुधवार से समाजशास्त्र के पेपर से शुरू हो गई है. परीक्षा सुबह 11:30 बजे से दोपहर 1 बजे तक आयोजित की जाएगी. छात्रों को प्रश्न पत्र पढ़ने के लिए 20 मिनट का समय मिलेगा. पहली अवधि की परीक्षा में कुल 40 अंकों के लिए बहुविकल्पीय प्रश्न (MCQs) और अभिकथन तर्क-प्रकार के विषय शामिल होंगे. बिहार और झारखंड सहित पटना क्षेत्र में लगभग 90,000 छात्रों ने 1640 परीक्षा केंद्रों पर कक्षा 12 की परीक्षा लिखने के लिए पंजीकरण कराया है.
आज 1 दिसंबर से शुरू होने वाली कक्षा 12 की प्रथम अवधि की परीक्षा 22 दिसंबर तक चलेगी. वहीं कक्षा 10 की परीक्षा 30 नवंबर से ही शुरू हो गया है. जो 11 दिसंबर तक चलेगी. कक्षा 10 के प्रथम सत्र की परीक्षा देने वाले अधिकांश छात्रों ने साझा करते हुए बताया कि प्रश्न पत्र ज्यादा कठिन नहीं था. इस बीच, छात्रों ने साझा किया कि उन्होंने परीक्षा की तैयारी पूरी कर ली है. कक्षा 12 के छात्रों ने कहा कि वे काफी आराम से हैं क्योंकि पहले सत्र की परीक्षा में 50% पाठ्यक्रम होगा.
LPG Price Hike: एलपीजी कॉमर्सियल रसोई गैस सिलेंडर महंगी, कीमत 103 रुपए बढ़ी
सीबीएसई के कक्षा 12 के कई छात्रों ने बताया कि नए पैटर्न को समझने के लिए बहुत सारे मॉक पेपर का अभ्यास किया है. साथ ही कहा कि इस बार सिर्फ आधा सिलेबस आएगा. जिसके चलते आधा पाठ्यक्रम तैयार ही तैयार किया है. वहीं दसवीं की परीक्षा देने वाले छात्रों ने बताया कि सभी प्रश्न मध्यम और संतुलित थे. कुछ प्रश्न ही ट्रिकी और थोड़े कठिन थे. कुल मिलाकर परीक्षा अच्छी रही.
सेंट करेन सेकेंडरी स्कूल की प्रिंसिपल मैरी कुट्टी थॉमस ने कहा, 'आज परीक्षा सुचारू रूप से संपन्न हुई. हमारे केंद्र पर कुल मिलाकर 561 छात्रों ने परीक्षा दी. परीक्षा के स्वतंत्र संचालन को सुनिश्चित करने के लिए सभी परीक्षा हॉल में सीसीटीवी कैमरे पहले से ही लगाए गए हैं.
अन्य खबरें
नए वेरिएंट को लेकर पटना प्रशासन सख्त, नियम के उलंघन पर दुकान व मंडी होंगी बंद
पटना: शादी में हर्ष फायरिंग से पार्षद की पत्नी की गोली लगने से मौत, दो गिरफ्तार
पटना के 36 मोहल्लों में आज दोपहर 12 बजे से 1 बजे के बीच नहीं रहेगी बिजली