आज से CBSE कंपार्टमेंट परीक्षा शुरू, तैयारियां पूरी, जानें जरूरी गाइडलाइन
- परीक्षार्थियों को फेस मास्क और हैंड सेनेटाइजर लेकर केंद्र पर आना होगा. सीबीएसई ने इस गाइडलाइन के मद्देनजर अभिभावकों को जानकारी दी है. बोर्ड ने अभिभावकों से अपील की है कि अपने बच्चों को फेस कवर पहना कर ही केंद्र पर भेजें.

पटना. सीबीएसई ने दसवीं और 12वीं बोर्ड की कंपार्टमेंट परीक्षा में शामिल होने वाले परीक्षार्थियों के लिए गाइडलाइन जारी कर दिया है. इस गाइडलाइन के मुताबिक, परीक्षार्थियों को फेस मास्क और हैंड सेनेटाइजर लेकर केंद्र पर आना होगा. सीबीएसई ने इस गाइडलाइन के मद्देनजर अभिभावकों को जानकारी दी है. बोर्ड ने अभिभावकों से अपील की है कि अपने बच्चों को फेस कवर पहना कर ही केंद्र पर भेजें.
बताते चलें कि सीबीएसई दसवीं और 12वीं कंपार्टमेंट की परीक्षा 25 अगस्त से शुरू होगी. बोर्ड के मुताबिक, दसवीं की परीक्षा 25 अगस्त से आठ सितंबर तक चलेगी. जबकि 12वीं कंपार्टमेंट 25 अगस्त से 15 सितंबर तक चलेगा. आंकड़ों के मुताबिक, इस परीक्षा में पटना जोन से 35 हजार परीक्षार्थी शामिल होंगे. इसके लिए पटना जोन में तकरीबन 200 एग्जाम सेंटर बनाए गए हैं. कोरोना संक्रमण को देखते हुए बोर्ड द्वारा कोरोना गाइड लाइन जारी किया गया है. बोर्ड द्वारा परीक्षार्थी और अभिभावकों दोनों के लिए अलग-अलग एसओपी जारी किया गया है. अभिभावकों को बोर्ड द्वारा गाइड लाइन भेज दिया गया है.
बिहार में कांग्रेस को जल्द मिलेगा नया अध्यक्ष, अगले महीने खत्म हो रहा है मदन मोहन झा का कार्यकाल
बता दें कि बोर्ड ने 12वीं कंपार्टमेंट में दो विषयों की परीक्षा और जोड़ा है. आपको बताते चलें कि वैसे विद्यार्थी जो आईटी और कंप्यूटर साइंस के अंक से संतुष्ट नहीं है या जो इन दोनों विषय में फेल हो गये हैं वो परीक्षा में शामिल हो पायेंगे. यह परीक्षा आठ सितंबर को आयोजित की जाएगी. बोर्ड द्वारा जारी गाइडलाइन के मुताबिक, परीक्षार्थी अपने साथ हैंड सेनेटाइजर लेकर आयेंगे. इसके अलावा फेस कवर लगाकर छात्र परीक्षा में शामिल होंगे. जबकि इसके अलावा परीक्षा हॉल में सोशल डिस्टेंसिंग रखना है.
अन्य खबरें
CBSE Exam 2022: छात्रों की जानकारी अब नए पोर्टल पर होगी अपडेट, स्कूलों को करना होगा ये काम
CBSE CTET 2021: सीटेट परीक्षा के लिए इस दिन आएगा नोटिफिकेशन, यहां देखें डिटेल्स
CBSE ने 10वीं-12वीं कंपार्टमेंट परीक्षा का शेड्यूल किया जारी, यहां देखें डेटशीट