CBSE ने 10वीं-12वीं कंपार्टमेंट परीक्षा का शेड्यूल किया जारी, यहां देखें डेटशीट
- केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने नौ से 16 अगस्त तक अलग-अलग तीन कैटेगरी में आवेदन मांगे हैं. ऐसे छात्र जो अपने अंकों में सुधार का दावा करेंगे उनकी आपत्ति को स्क्रीनिंग कमेटी जांचेगी. यदि संबंधित छात्र का दावा सही पाया जाता है तो नौ अगस्त से 16 अगस्त तक उनके समस्या का समाधान कर लिया जाएगा.

पटना. केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड यानि सीबीएसई ने हाल ही में 12वीं का रिजल्ट जारी किया था. ऐसे छात्र जो सीबीएसई द्वारा जारी इस रिजल्ट से संतुष्ट नही हैं उन्हें अंक सुधार के लिए एक मौका दिया गया है. दरअसल, इसके लिए केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने नौ से 16 अगस्त तक अलग-अलग तीन कैटेगरी में आवेदन मांगे हैं. इसके जरिए असंतुष्ट छात्र अपने अंक में सुधार करा सकते हैं.
ऐसे छात्र जो अपने अंकों में सुधार का दावा करेंगे उनकी आपत्ति को स्क्रीनिंग कमेटी जांचेगी. यदि संबंधित छात्र का दावा सही पाया जाता है तो नौ अगस्त से 16 अगस्त तक उनके समस्या का समाधान कर लिया जाएगा. दरअसल, सीबीएसई ने इसके लिए चार कैटेगरी में आवेदन मांगे हैं. इसमें विद्यालय स्तर, रीजनल कार्यालय स्तर और बोर्ड कार्यालय स्तर पर अंकों के आधार पर समस्याएं हल की जाएंगी.
यूजीसी ने दी राहत, पटना यूनिवर्सिटी में पीएचडी थीसिस जमा करने की तारीख बढ़ी
इस बाबत सीबीएसई का कहना है कि बोर्ड ने छात्र हित में कदम उठाया है. मूल्यांकन नीति में मिले अंकों से कोई छात्र संतुष्ट नहीं है तो वह आवेदन कर सकता है. साथ ही बोर्ड का कहना है कि इसलिए छात्र उच्च शिक्षा के लिए जहां प्रवेश लेना चाहते हैं उससे पहले ही उनकी आपत्ति का निस्तारण कर दिया जाएगा.
अन्य खबरें
बिहार में इस जगह बनेगा नया रेलवे स्टेशन, पटना हाईकोर्ट से मिली हरी झंडी
बिहार में जनसंख्या कानून से बेहतर हम महिलाओं को शिक्षित करेंगे : नीतीश कुमार
BSF में स्पोर्ट्स कोटे के तहत जीडी कांस्टेबल के लिए हो रही भर्तियां, आवेदन शुरू
यूजीसी ने दी राहत, पटना यूनिवर्सिटी में पीएचडी थीसिस जमा करने की तारीख बढ़ी