नगर निगम बदलेगा पटना का अंदाज, PPP मोड में लगेंगे CCTV, खुलेंगे फूड काउंटर

Smart News Team, Last updated: Sat, 13th Feb 2021, 7:44 AM IST
  • पटना नगर निगम शहर में पीपीपी मोड पर सीसीटीवी कैमरे, मोहल्ला क्लिनिक, सुधा के तर्ज पर 18 काउंटर भी खुलेगा. साथ ही पटना में पब्लिक टॉयलेट्स भी खोले जाएंगे.
नगर निगम बदलेगा पटना का अंदाज, PPP मोड में लगेंगे CCTV, खुलेंगे सुधा बूथ

पटना. पटना नगर निगम पीपीपी मोड प्रकाई काम करने जा रहा है. जिसके लिए गुरुवार को स्थाई समिति की बैठक भी की गई. जिसमे ये निर्णय लिया गया कि पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप मोडल के तहत नगर में सुधा के तर्ज पर 18 काउंटर खोले जाएंगे. जहां पर लोगों को करीब 15 मिनट में सस्ता खाना उपलब्ध कराया जाएगा. इतना ही नहीं नगर की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए जगह जगह सीसीटीवी कैमरे भी लगाए जाएंगे. साथ ही पटना के सभी मोहल्लों में मोहल्ला क्लीनिक भी खोला जाएगा.

निगम की गुरुवार को की गई बैठक में ये भी फैसला लिया गया कि पीपीपी मोड के जरिए पटना में पब्लिक टॉयलेट का भी निर्माण किया जाएगा. जिससे नगर में खुले में शौच को रोकर साफ और स्वच्छ बनाया जाएगा. वहीं इसके लिए सफाई साखा द्वारा स्थान भी ढूढना शुरू कर दिया गया है. वहीं खुलने जा रहे मोहल्ला क्लीनिक को शुरू के नगर के कुछ ही मोहल्ले में खोले जाएंगे. जिनके सफल होने पर पूरे नगर में मोहल्ला क्लीनिक को खोला जाएगा. वहीं इस क्लीनिक में शुरू में निगम के श्रमिकों का इलाज होगा. इसके सफल होने के बाद क्लीनिक को सभी के लिए खोल दिया जाएगा.

शराब तस्करी मामला: कोर्ट में पेशी पर से पहले होमगार्ड को धक्का मारकर फरार आरोपी

बिहार की राजधानी पटना में लोगों को सस्ता और पौष्टिक खाना उपलब्ध कराने के लिए जल्द ही सुधा के तर्ज पर 18 जगहों पर काउंटर खोले जाएंगे. जहां पर लोग 15 रुपए में पौष्टिक भोजन की थाली मिलेगी. वहीं प्लान को शहर में गरीबों के लिए शुरू किया जाएगा. जिससे उन्हें पेट भर भोजन मिल सके. जिसके लिए नगर निगम ने शहर में जगहों के भी चयन करना शुरू कर दिया है.

RJD नेता तेज प्रताप यादव का नया लुक, दबंग स्टाइल में की कैटवॉक, देखें वीडियो

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें