CBSE 12वीं बोर्ड परीक्षा इंटर रिजल्ट जारी, पटना में कितने बच्चे हुए पास और फेल ?
- कोरोना काल के बीच सीबीएसई ने सोमवार 13 जुलाई यानी आज 12वीं बोर्ड परीक्षा 2020 का रिजल्ट जारी कर दिया है। पटना जोन में इस साल 74 फीसदी रिजल्ट रहा है।

पटना. सीबीएसई ने सोमवार को 12वीं के नतीजे घोषित कर दिये। सीबीएसई ने निर्धारित तिथि से दो दिन पहले ही रिजल्ट जारी कर दिया है । पटना जोन में 74.56 फीसदी परीक्षार्थी सफल घोषित किए गए हैं । पटना जोन का रिजल्ट पिछले साल के मुकाबले काफी खराब रहा है । पिछले साल पटना जोन में 91. 86 फीसदी परीक्षार्थी सफल रहे थे। देश भर में इस बार पटना रीजन सबसे निचले पायदान पर है। देश के सभी 16 रीजन में पटना अंतिम नंबर पर है।
सीबीएसई बोर्ड ने टॉपरों की लिस्ट जारी नहीं करने का फैसला किया है। सभी स्कूल अपनी तरफ से शाम तक टॉपरों की लिस्ट जारी करेगा। सीबीएसई की तरफ से कांउसलिंग को लेकर भी ऐलान कर दिया गया है। वहीं पिछले साल की तुलना में इस साल ओवरऑल रिजल्ट बेहतर रहा है।
स्कूटर तो कभी फ्रिज के लालच में ऑनलाइन ठगे जा रहे लोग, आप न हो जाएं अगला शिकार !
पिछले साल जहां 83.40 फीसदी परीक्षार्थी सफल हुए थे, वहीं इस बार 88.78 फीसदी परीक्षार्थी सफल हुए हैं । छात्र वेबसाइट cbse.nic.in या cbseresults.nic.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। सीबीएसई के मुताबिक असेसमेंट स्कीम के तहत बोर्ड परीक्षा के पिछले तीन पेपरों के औसत मार्क्स के आधार पर नंबर दिए जाएंगे।
अन्य खबरें
ड्राई स्टेट में शराब पी और नशे में 2 युवकों ने साथी पर ही कर दी गोलियों की बरसात
पटना: अश्लील वीडियो वायरल की धमकी देकर ब्लैकमेल करने वाला कोचिंग संचालक गिरफ्तार
कोरोना के खौफ में युवक ने बना दी मोटर साइकिल की PPE किट, देखकर हो जाएंगे हैरान..
सावधान: बिना मास्क पहने घूम रहे 22 हजार लोगों के पटना पुलिस ने काटे चालान