केंद्रीय कर्मचारियों को फिर मिल सकता है DA का तोहफा, अब बढ़ेगी इतनी सैलरी
- केंद्र सरकार फेस्टिव सीजन में केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनर का मंहगाई भत्ता DA और महंगाई राहत DR में एक बार फिर इजाफा के सकरी है. जिसको लेकर सरकार जल्द ही ऐलान कर सकती है.
_1631106671719_1631106679113.jpg)
पटना. केंद्र सरकार एक बार फिर केंद्रीय कर्मचारियों का महंगाई भत्ता यानी DA बढ़ा सकती है. जिसकी घोषणा केंद्र सरकार त्योहारी सीजन में कर सकती है. जिसके चलते एक बार फिर केंद्रीय कर्मचारियों का डीए बढ़ जाएगा. जिसके तहत साल की दूसरी छमाही जुलाई से दिसंबर तक के लिए केंद्रीय स्टाफ का महंगाई भत्ता 3 फीसद बढ़ जाएगा. केंद्रीय कर्मचारियों का 3 फीसद डीए बढ़ने पर उनका मूल वेतन में कुल 31 फीसद की बढ़ोतरी हो जाएगी. जिसके चलते उनका मासिक वेतन बढ़ जाएगा. साथ ही पेंशनर का महंगाई राहत DR भी बढ़ाया जाएगा.
केंद्र सरकार द्वारा केंद्रीय कर्मचारियों का डीए बढ़ाने पर उनका मेन वेतन में इस तरह से बढ़ोतरी हो सकती है जैसे किसी कर्मचारी का 18000 वेतन है. जिसे डीए के तौर पर 5040 रुपए मिल रहे हैं. जो मूल वेतन का 28 फीसदी है. वही तीन प्रतिशत डीए बढ़ जाने से कर्मचारी को 5080 रुपए मिलेगा. जिससे यह साफ होता है कि कर्मचारियों के वेतन में करीब 540 रुपए का इजाफा हो जाएगा. इसी तरह केंद्रीय कर्मचारी अपने मूल वेतन के आधार पर बढे डीए तौर पर मिलने वाले रकम की आकलन कर सकते हैं.
'क्या मेरी सोनम गुप्ता बेवफा है' फिल्म से भड़के वैश्य, रिलीज रोकने की मांग, पढ़ें मामला
बता दें कि केंद्रीय कर्मचारियों का महंगाई भत्ता साल में दो बार बढ़ता है. पहली छमाही में 4 फीसदी तो दूसरी छमाही में 3% की बढ़ोतरी होती है, लेकिन इस बार केंद्र सरकार ने कोरोना के चलते जनवरी 2020 से जून 2021 तक महंगाई भत्ते की बढ़ोतरी को रोक दिया था. वहीं अब इसे सरकार ने हटा दिया है. जिसके चलते कर्मचारियों का महंगाई भत्ता तो दिया ही जाएगा. साथ ही पेंशन भोगियों की महंगाई राहत भी तीन प्रतिशत बढ़ाए जाने की संभावना है.
अन्य खबरें
पटना में बदमाश बेखौफ! हथियार के बल पर दवा कारोबारी से 5 लाख लूटे
पटना: महिला की हत्या कर नाले में फेंका, पुल के बीच फंसा दिखा शव
पटना रेलवे स्टेशन के पास जर्जर मकानों को तोड़ बनेगा बिहार का सबसे बड़ा मॉल
Patna Metro: पटना की रफ्तार बढ़ाएगी मेट्रो, सबसे पहले शुरू होगा ये रूट