चिराग पासवान बोले- नीतीश ने पापा का अपमान किया, चाचा पशुपति पारस गोद में जा बैठे
- चिराग पासवान ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर आरोप लगाते हुए कहा है कि उन्होंने हमारे नेता का अपमान किया है, हमारे पिता के बीमार रहने पर नीतीश कुमार ने तंज कसा था. लोक सभा सदस्य चिराग पासवान ने कहा है कि हमारे नेता ने कभी कोई समझौता नहीं किया, मैं भी मरते दम तक समझौता नहीं करूंगा.

पटना:बिहार की राजनीति फिर से गर्म होती नजर आ रही है. लोक जनशक्ति पार्टी (एलजेपी) और जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) के बीच एक बार फिर तल्खियां बढ़ती जा रही है. एलजेपी के अध्यक्ष और पूर्व केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान के बेटे चिराग पासवान ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर आरोप लगाते हुए कहा है कि उन्होंने हमारे नेता का अपमान किया है, हमारे पिता के बीमार रहने पर नीतीश कुमार ने तंज कसा था. लोक सभा सदस्य चिराग पासवान ने कहा है कि हमारे नेता ने कभी कोई समझौता नहीं किया, मैं भी मरते दम तक समझौता नहीं करूंगा.
समाचार चैनल कशिश न्यूज के खबर के मुताबिक जमुई से लोक सभा सदस्य और लोजपा के मुखिया चिराग पासवान ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमला बोलते हुए कहा है कि नीतीश कुमार ने जब हमारे पिता बीमार थे उस समय उन पर तंज कस कर उनका अपमान किया है. साथ ही कहा कि हमारे पिताजी के विचारों को रौंदने का काम हमारे चाचा पशुपति पारस ने किया. जिसने हमारे नेता का अपमान किया उसी की गोद में जा कर हमारे चाचा बैठ गए.चिराग ने कहा कि सोमवार को रामविलास पासवान के जयंती पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह ने उन्हें श्रद्धांजलि दी. विपक्षी दलों ने भी उन्हें याद किया. लेकिन नीतीश कुमार ने उन्हें श्रद्धांजलि तक नही दी और हमारे चाचा उनसे दोस्ती निभा रहे हैं.
नरेंद्र मोदी कैबिनेट विस्तार: बिहार से LJP का मंत्री कौन, चिराग पासवान या पशुपति
चिराग पासवान ने बताया कि बिहार में हुए विधानसभा चुनाव में अकेले लड़ने का फैसला रामविलास पासवान का था. इसलिए एलजेपी बिहार में हुए विधानसभा चुनाव में अकेले उतरी थी. पार्टी के टूट के सवाल का जवाब देते हुए चिराग पासवान ने कहा कि एलजेपी के संविधान के अनुसार एलजेपी का राष्ट्रीय अध्यक्ष पांच साल के लिए चुना जाता है. जिसे दो ही परिस्तिथियों में हटाया जा सकता है या तो वो इस्तीफा दे दें या फिर उसका निधन हो जाए. जो भी लोग मेरा विरोध कर रहे वो मेरा नही हमारे नेता रामविलास पासवान जी का विरोध कर रहे. उन्होंने आगे बताते हुए कहा कि 137 प्रत्याशियों में अभी हमारे पास 130 प्रत्याशी हैं. साथ ही 95% कार्यालय कर्मी हमारे साथ हैं.
मोदी कैबिनेट विस्तार: नए मंत्री बनने की अटकलों के बीच RCP सिंह दिल्ली रवाना
अन्य खबरें
नरेंद्र मोदी कैबिनेट विस्तार: बिहार से LJP का मंत्री कौन, चिराग पासवान या पशुपति
बिहार में 12 जुलाई से दोबारा शुरू होगा जनता दरबार, CM नीतीश सुनेंगे लोगों की फरियाद
मोदी कैबिनेट विस्तार: नए मंत्री बनने की अटकलों के बीच RCP सिंह दिल्ली रवाना
CM नीतीश ने उपेंद्र कुशवाहा को सौंपी बड़ी जिम्मेदारी, प्रदेशभर में करेंगे जिलावार दौरा