एलजेपी बिहार चुनाव एनडीए के साथ लड़ेगी या नहीं, कल बैठक में हो सकता है फैसला !

Smart News Team, Last updated: Sun, 6th Sep 2020, 10:46 PM IST
  • सोमवार को राम विलास पासवान की लोजपा के बिहार प्रदेश नेताओं की एक बैठक का आयोजन किया जाएगा. बैठक में एलजेपी चुनाव से पहले एनडीए में अपनी स्थिति को लेकर बड़ा फैसला भी कर सकती है.
फोटो- लोजपा अध्यक्ष चिराग पासवान, पिता राम विलास पासवान और साथ में गृहमंत्री अमित शाह

पटना. बिहार विधानसभा चुनाव से पहले राजनीतिक हलचल होने लगी है. चिराग पासवान की लोजपा कल अपने बिहार प्रदेश नेताओं के साथ सोमवार को एक जरूरी बैठक करेगी जिसमें यह तय हो सकता है कि पार्टी एनडीए में शामिल होकर चुनाव लड़ेगी या अलग होकर.

दरअसल पिछले कुछ समय से अध्यक्ष चिराग पासवान समेत लोजपा के कई नेता नीतीश कुमार की सत्ताधारी जेडीयू पर निशाना साध चुके हैं. हालांकि, बाहर से यह दिखाया जाता है कि ये सिर्फ वैचारिक मतभेद हैं लेकिन अंदरूनी तौर पर ऐसी कई बातें आजकल चुनावी माहौल में हैं.

बिहार BJP का दावा- महागठबंधन डूबता जहाज, तेजस्वी भी नहीं लगा पाएंगे पार

सूत्रों की मानें तो बिहार के दलित नेता और पूर्व सीएम जीतन राम मांझी के एनडीए में शामिल होने के बाद लोजपा खुश नहीं नजर आ रही है. पहले से ही मांझी एलजेपी पर निशाना साधते रहे हैं. 

दूसरी ओर भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत बड़े पार्टी नेता एनडीए के तीनों दल बीजेपी-जेडीयू और लोजपा को एक साथ मिलकर विधानसभा चुनाव लड़ने पर जोर दे रहे हैं लेकिन सूत्रों का कहना है कि अब असहजता का भाव आ रहा है.

पटना में पूर्व सीएम जीतन राम मांझी की हम का होर्डिंग- फर्स्ट बिहार, नीतीश कुमार

वहीं चुनाव को लेकर नीतीश की जेडीयू भी स्पष्ट कर चुकी है कि पार्टी लोजपा के साथ सीटों की साझेदारी को लेकर कोई बात नहीं करेगी क्योंकि उसके संबंध परंपरागत रूप से भाजपा के साथ हैं.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें