पशुपति पारस को मंत्री बनाने के लिए नीतीश ने दी अपने नेताओं कि कुर्बानी: चिराग

Smart News Team, Last updated: Thu, 8th Jul 2021, 1:01 PM IST
लोजपा के संस्थापक रामविलास पासवान के बेटे चिराग पासवान ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर आरोप लगाया है. समस्तीपुर में रथ यात्रा के दौरान चिराग पासवान ने कहा कि नीतीश पशुपति पारस को मंत्री बनाने के लिए अपने नेताओं की कुर्बानी दी है.
नीतीश कुमार ने पशुपति पारस को मंत्री बनाने के लिए अपने नेताओं की कुर्बानी दी: चिराग पासवान

पटना. लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) के नेता चिराग पासवान ने समस्तीरपुर में रथ यात्रा के दौरान नीतीश कुमार को लेकर बयान दिया है. चिराग ने मोदी कैबिनेट में मिले मंत्रिमंडल को लेकर कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने नेताओ की कुर्बानी देकर पशुपति पारस को मंत्री बनवाया है. इतना ही मुझे केंद्र में जगह ने मिले इसमें भी उनका हाथ है, लेकिन अब जल्द ही आपको जदयू दो हिस्सों में बंटती हुई दिखेगी.

लोजपा नेता ने कहा- पशुपति पारस को मंत्री बनवाने के लिए नीतीश कुमार ने काफी नीचे गिरकर समझौता किया. यहां तक कि इसके लिए वह ललन सिंह के मंत्री पद तक की कुर्बानी देने को तैयार हो गए. इससे जदयू के अंदर असंतोष पैदा हो गया है और पार्टी में टूट हो सकती है. जदयू के कई नेता भी मध्यावधि चुनाव के लिए माहौल तैयार करने की उम्मीद में हमारे संपर्क में हैं. हालांकि मुझे पता है कि वह फिर से समीकरणों को सही करने की कोशिश करेंगे, लेकिन हर बार समीकरण काम नहीं करेंगे.

समस्तीपुर में बोलते हुए चिराग ने कहा- मैंने कभी भी मंत्री पद के लिए चाह नहीं रखी, लेकिन मुझे अभी भी नहीं पता कि मेरे चाचा पशुपति कुमार पारस को किस पार्टी के कोटे से मंत्रिमंडल में शामिल किया गया है. पासवान ने कहा कि उन्होंने प्रधानमंत्री को पारस सहित पार्टी के पांच सांसदों को पार्टी के संविधान के अनुसार पार्टी से निलंबित करने के बारे में सूचित किया है, ललन सिंह, जिन्होंने कथित तौर पर लोजपा को विभाजित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी की संघ में अनदेखी की गई है.

मोदी कैबिनेट से बिहार के मंत्री रविशंकर प्रसाद की छुट्टी, पारस और RCP की एंट्री

मोदी कैबिनेट में बिहार से तीन नेताओं को मंत्री पद दिया गया है. जिसमें लोजपा के नेता पशुपति पारस को खाद्य प्रसंस्करण, उद्योग मंत्री का पद मिला. इसके साथ ही जदयू अध्यक्ष आरसीपी सिंह को इस्पात मंत्री और राज्यसभा सांसद आरके सिंह का प्रमोशन करके विद्युत मंत्री और ऊर्जा मंत्री बनाए गए हैं.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें