चिराग पासवान का नीतीश सरकार पर निशाना, कहा- बिहार में भ्रष्टाचार चरम पर, विकास नीचे

पटना. लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) के संस्थापक रामविलास पासवान के बेटे चिराग पासवान ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर प्रेसवार्ता के दौरान जमकर निशाना साधा. चिराग पासवान ने कहा कि पिछले 16 साल से नीतीश कुमार मुख्यमंत्री है. अधिकांश विधानसभाओं में उनके प्रतिनिधि है या गठबंधन के प्रतिनिधि है इसके बावजूद बिहार का बुरा हाल है. बिहार की जनता मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की नीतियों से नफरत करती है. चिराग पासवान ने बिहार में स्वास्थ्य, शिक्षा सहित किसी भी तरह के विकास कार्य को निचले पायदान पर बताया.
चिराग पास ने शनिवार को तारापुर स्थित पार्टी कार्यालय पर प्रेसवार्ता की. प्रेसवार्ता के दौरान चिराग पासवान ने बिहार के शिक्षा, स्वास्थ्य और विकास पर निशाना साधा. चिराग पासवान ने कहा कि नीति आयोग सहित किसी भी आयोग की रिपोर्ट के आधार पर स्वास्थ्य, शिक्षा सहित किसी भी तरह के विकास के मापदंड की बात की जाए तो हमारा बिहार सबसे निचले पायदान पर आता है. नीतिश कुमार की सरकार में बिहार में भ्रष्टाचार चरम पर पहुंच चुका है. बिहार की जनता परेशान है प्रति व्यक्ति आय घटती जा रही है इस वक्त सबसे निचले पायदान पर है. हालत ऐसे है कि बिहार का विकास निश्चित ही नहीं हो सकता है. जब अगली सरकार आएगी तब इनके भ्रष्टाचार की जांच होगी तब निश्चित ही सबसे बड़े भ्रष्टाचार की पोल खुलेगी.
भाजपा MLA की मांग, बिहार के लोगों को AK-47 दे दीजिए, कश्मीर के हालत तभी ठीक होंगे
तारापुर दौरे पर थे चिराग पासवान:
चिराग पासवान आड़े हाथों लेते हुए कहा कि कोरोना काल में जो बिहारवासी पैदल चलकर अपने घर पहुंचे थे उनके काम की कोई व्यावस्था नहीं की गई. जिसके चलते उन्हें रोजगार की तलाश में फिर बिहार से जाना पड़ रहा है. चिराग पासवान तारापुर विधानसभा प्रत्याशी चंदन कुमार के चुनाव प्रचार में शामिल होने आए थे. कार्यक्रम के दौरान चिराग ने कहा कि पार्टी की सोच बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट जनमानस में लोकप्रिय हो रही है.
चाचा से चल रहा विवाद:
रामविलास पासवान के बेटे चिराग पासवान का अपने चाचा पशुपति कुमार पारस के साथ पार्टी अध्यक्षता को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा है. हाल ही में पशुपति कुमार पारस को केंद्रीय मंत्री बनाया गया है. उन्हें खाद्य प्रसंस्करण मंत्रालय की जिम्मेदारी दी गई है.
अन्य खबरें
पटना: मॉडल मोना रॉय हत्याकांड में पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, आरोपी आरा से गिरफ्तार
पटना मेट्रो के लिए भूमि अधिग्रहण प्रक्रिया शुरू, आपत्ति दर्ज कराने को मिलेंगे 60 दिन