ICSE, ISC Result 2021: आईसीएसई और आईएससी रिजल्ट कल इतने बजे होंगे घोषित
- सीआईएससीई ने आईसीएसई और आईएससी रिजल्ट को लेकर तारीख का ऐलान कर दिया है. सीआईएससीई आईसीएसई और आईएससी रिजल्ट कल 24 जुलाई शनिवार को घोषित करेगा.
काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (सीआईएससीई) आईसीएसई (10) और आईएससी (12) की परीक्षा के रिजल्ट कल शनिवार 24 जुलाई को दोपहर 3 बजे घोषित होगा. बोर्ड यह रिजल्ट सीआईएससीई की ऑफिशियल वेबसाइट पर घोषित करेगा. जो छात्र 10वीं, 12वीं के रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं वह इसे काउंसिल की ऑफिशियल वेबसाइट cisce.org पर चेक कर सकते हैं.
आईसीएसई, आईएससी दोनों परीक्षाओं को पहले कोविड -19 दूसरी लहर के कारण रद्द कर दिया गया था. बोर्ड ने मूल्यांकन मानदंड भी जारी किया है, आईसीएसई के लिए मूल्यांकन नीति के अनुसार, कक्षा 9 और 10 में छात्रों द्वारा प्राप्त विषयों के औसत अंकों को ध्यान में रखा जाएगा. छात्र बोर्ड द्वारा जारी होने के बाद ही रिजल्ट को वेबसाइट - cisce.org पर देख सकते हैं. इसके अलावा यह रिजल्ट एसएमएस और ऐप के द्वारा भी चेक कर सकता है.
सीआईएससीई आईसीएसई और आईएससी रिजल्ट 2021: ऐसे करें चेक
छात्र सबसे पहले सीआईएससीई पोर्टल पर लॉग ऑन करें. अब छात्र पेज पर दिखाई दे रहे रिजल्ट 2021 पर क्लिक करें. आईसीएसई साल 2021 परीक्षा रिजल्ट और आईएससी साल 2021 परीक्षा रिजल्ट देखने के लिए स्क्रीन पर दिखाए गए अनुसार यूनिक आईडी, इंडेक्स नंबर और कैप्चा सहित आवश्यक जानकारी दर्ज करें. अब सारी जानकारी भरने के बाद सबमिट या एंटर पर क्लिक करें. अब रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर होगा और इसे डाउनलोड करें. इसके बाद भविष्य के लिए एक प्रिंट आउट भी निकाल लें.
अन्य खबरें
सर्वदलीय बैठक में तेजस्वी के शामिल नहीं होने पर जदयू प्रवक्ता नीरज ने कसा तंज
सोना चांदी 23 जुलाई का भाव: पटना, मुजफ्फरपुर, भागलपुर, पूर्णिया, गया में सोना-चांदी महंगा
Railway Job: बिहार-झारखंड के युवाओं के लिए निकली रेलवे में जॉब, जानें डिटेल्स
अवैध खनन आरोप में हटाए गए अधिकारी को सौंप दी गई बालू की रखवाली, अभी जांच भी जारी