CLAT EXAM 2021: यूजी-पीजी क्लैट परीक्षा की तारीख जारी, 23 जुलाई एग्जाम डेट
- यूजी और पीजी के लॉ पाठ्यक्रमों में एडमिशन लेने के लिए कराए जाने वाले कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट यानी CLAT की परीक्षा का आयोजन 23 जुलाई को किया जाएगा.

पटना। देशभर में CLAT की प्रवेश परीक्षा का इंतजार कर रहे छात्रों के लिए राहत की खबर है. देश के तकरीबन 22 राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालयों में कराए जाने वाले यूजी और पीजी के लॉ पाठ्यक्रमों में एडमिशन लेने के लिए कराए जाने वाले कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट यानी CLAT की परीक्षा का आयोजन 23 जुलाई को किया जाएगा.
पहले यह परीक्षा 13 जून को आयोजित की जानी थी लेकिन इस परीक्षा को कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के चलते स्थगित कर दिया गया था. अब कोरोना संक्रमण के मामलों में काफी हद तक कमी होने के बाद नए कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट यानी क्लैट 2021 की परीक्षा की तारीख जारी की जा चुकी है. यूजी और पीजी प्रोग्राम के लिए क्लैट की परीक्षा 23 जुलाई को आयोजित की जाएगी.
पारस के बाद एक्शन में चिराग पासवान, पाचों बागी सांसदों को लोजपा से निकाला
परीक्षा के संबंध में जनरल बॉडी कंसोर्टियम ऑफ नेशनल लॉ यूनिवर्सिटीज ने इस परीक्षा को पैन और पेपर मोड में 23 जुलाई को आयोजित करवाने का फैसला लिया है. अधिकारियों ने इस संबंध में कहा कि सभी परीक्षा केंद्रों पर यह परीक्षा कोविड-19 सेफ्टी प्रोटोकॉल द्वारा आयोजित की जाएगी.
इंटरमीडिएट में दाखिले के लिए 19 जून से ऑनलाइन आवेदन, BSEB ने जारी किया डेट
परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार आवेदन की अंतिम तिथि से पहले लंबी यात्रा से बचने के लिए अपनी पसंद के परीक्षा केंद्र का चयन कर सकते हैं. जो उम्मीदवार ने क्लैट के लिए आवेदन करना चाहते हैं वो consortiumofnlus.ac.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. पहले परीक्षा में आवेदन की आखिरी तारीख 30 अप्रैल थी. अब जारी किए गए नए नोटिस के अनुसार आवेदन की आखिरी तिथि 15 जून यानी आज तक ही है.
अन्य खबरें
बिहार में वकीलों ने नीतीश सरकार से मांगा 250 करोड़ का आपदा पैकेज
मौसम विभाग का अलर्ट- अगले 48 घंटे बिहार में भारी बारिश और वज्रपात की आशंका
पारस के बाद एक्शन में चिराग पासवान, पाचों बागी सांसदों को लोजपा से निकाला
पारस को लिखा पुराना पत्र छापकर बोले चिराग- LJP, परिवार को साथ रखने में असफल रहा