CM नीतीश ने बांका एलपीजी सिलेंडर हादसे में पांच बच्चों की मौत पर जताया शोक

ABHINAV AZAD, Last updated: Thu, 30th Dec 2021, 2:08 PM IST
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और राज्यपाल फागू चौहान ने बांका एलपीजी सिलेंडर हादसे में पांच बच्चों की मौत दुख व्यक्त किया है. साथ ही मृत बच्चों के परिजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने हादसे में मृत बच्चों के परिजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है.

पटना. (वार्ता) बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और राज्यपाल फागू चौहान ने एलपीजी सिलेंडर में आग लगने से पांच बच्चों की हुई मौत पर गहरा दुःख व्यक्त किया है. साथ ही दुर्घटना में मृत बच्चों के परिजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है. गौरतलब है कि बांका जिले के रजौन प्रखंड क्षेत्र के राजाबर गांव में एलपीजी सिलेंडर में आग लगने से पांच बच्चों की मौत हो गई थी.

श्री चौहान ने बुधवार को अपने शोक संदेश में कहा कि यह घटना अत्यन्त दुःखद है. उन्होंने इस हादसे में मृत बच्चों के शोक संतप्त परिजनों को धैर्य, साहस एवं संबल प्रदान करने के लिए ईश्वर से प्रार्थना की है.

CM नीतीश की चेतावनी, बोले बिहार में शुरू हो चुकी है कोरोना की तीसरी लहर, बढ़ी सख्ती

मुख्यमंत्री श्री कुमार ने कहा कि यह दुर्घटना काफी दुःखद है और वह इससे मर्माहत हैं. उन्होंने आपदा प्रबंधन विभाग एवं जिलाधिकारी, बांका को मृत बच्चों के परिजनों को आज ही चार-चार लाख रुपये की अनुग्रह राशि के भुगतान का निर्देश दिया है.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें