CM नीतीश का ऐलान- बिहार के इंजीयिरिंग-मेडिकल कॉलेजों में लड़कियों को 33% सीट रिजर्व
- मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार के इंजीनियरिंग और मेडिकल कॉलेजों में 33 फीसदी सीट लड़कियों के लिए रिजर्व करने का ऐलान किया. इस बारे में उन्होंने पदाधिकारियों को निर्देश दिए.

पटना. कोरोना संक्रमण के बीच बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बड़ा फैसला किया है. अब बिहार के इंजीनियरिंग और मेडिकल कॉलेजों में 33 फीसदी सीट लड़कियों के लिए आरक्षित होगी. सीएम नीतीश कुमार ने इसका ऐलान किया. मुख्यमंत्री ने इंजीनियरिंग और मेडिकल कॉलेजों एक तिहाई सीट रिजर्व करने के फैसले को सुनिश्चित करने के लिए पदाधिकारियों को निर्देश दिए.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बुधवार को अभियंत्रण और चिकित्सा विश्वविद्यालय के प्रस्तावित विधेयक की समीक्षा की. इस समीक्षा मीटिंग में सीएम नीतीश कुमार ने बिहार के इंजीनियरिंग और मेडिकल कॉलेजों में 33 फीसदी सीट लड़कियों के लिए आरक्षित करने का ऐलान किया. इससे पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार के सभी डॉक्टरों और मेडिकल स्टाफ की छुट्टी रद्द कर दी है.
पटना: पाटलिपुत्र टर्मिनल में शिफ्ट मीठापुर स्टैंड, इस दिन से चलेंगी सभी बसें
अन्य खबरें
नीतीश कुमार सरकार का फैसला, 15 जून तक डॉक्टरों-मेडिकल स्टाफ की छुुट्टियां रद्द
बिहार में CM नीतीश ने 8 जून तक बढ़ाया लॉकडाउन, जानें क्या खुलेगा और क्या रहेगा बंद
नीतीश सरकार इस काम को करने पर देगी पांच साल तक रोजगार, जानें डिटेल
CM नीतीश की बड़ी घोषणा, कोरोना में अनाथ हुए बच्चों को मिलेंगे हर महीने 1500 रुपए