उत्तराखंड बारिश में मारे गए बिहारी प्रवासियों को मुआवजे का ऐलान, इतना रुपया देगी नीतीश सरकार

ABHINAV AZAD, Last updated: Sat, 23rd Oct 2021, 4:57 PM IST
  • मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उत्तराखंड त्रासदी में जान गंवाने वाले मृतकों के परिजनों को मुख्यमंत्री राहत कोष से 2-2 लाख रूपए देने का एलान किया है. बिहार के सभी 10 मृतक पश्चिम चंपारण जिले के रहने वाले हैं.
CM नीतीश ने उत्तराखंड त्रासदी में मृतकों के परिजनों को मुख्यमंत्री राहत कोष से 2-2 लाख रूपए देने का एलान किया है.

पटना. उत्तराखंड में भारी बारिश से काफी तबाही हुई. अब तक इस तबाही में बिहार के 10 लोगों की मौत की खबर है. इस तबाही में जान गंवाने वाले सभी लोग पश्चिम चंपारण के रहने वाले हैं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मृतक के परिजनों को मुआवजा देने का एलान किया है. मुख्यमंत्री ने शनिवार को रबी महाभियान का शुभारंभ करने के मौके पर पत्रकारों से बातचीत के दौरान इस बात का एलान किया.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि मृतकों के परिजनों को मुख्यमंत्री राहत कोष से 2-2 लाख की राशि दी जाएगी. साथ ही मुख्यमंत्री ने कहा कि इसके अलावा अन्य विभागीय मदद भी परिवार को दी जाएगी. बताते चलें कि मुख्यमंत्री ने शनिवार को रबी महाभियान का शुभारंभ किया. साथ ही इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में कोरोना वैक्सीनेशन अभियान को और तेज किया जाएगा.

राजद का कन्हैया पर डबल अटैक- गैंग वाले थे, अब नेता बनने का शौक पाले हो का?

इस मौके पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि खासकर बिहार के ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना वैक्सीनेशन अभियान को तेज किया जाएगा. उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में हर व्यक्ति को कोरोना वैक्सीन लेने के लिए प्रेरित किया जा रहा है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आगे कहा कि कोरोना वैक्सीनेशन के इस काम को आगे हम लोग और तेजी से करेंगे. ताकि कोई भी नागरिक कोरोना वैक्सीनेशन से वंचिक नहीं रहे. इस दौरान पत्रकारों ने जब मुख्यमंत्री से महागठबंधन में टूट पर सवाल पूछा तो उन्होंने कहा कि ऐसी बातों पर उनकी ना कोई रुचि है ना दिलचस्पी.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें