CM नीतीश कुमार की इन जिलों को बड़ी सौगात, करेंगे 210 करोड़ की परियोजना का उद्घाटन
- सीएम नीतीश कुमार आज मुजफ्फपुर अंचल के चार जिलों को बड़ी सौगात देने जा रहे हैं. सीएम नीतीश इन जिलों में 210.95 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण करेंगे. ये लोकार्पण कार्यक्रम ऑनलाइन किाय जाएगा. जिसका सीधा प्रसासरण किया जाएगा. इस दौरान जिलों के सांसद विधायक व विधान पार्षद मौजूद रहेंगे.

मुजफ्फरपुर. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज मुजफ्फरपुर अंचल में 14 योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करने जा रहे हैं. इन योजनाओं ने इन इलाके लोगों को काफी फायदा होगा. इसमें सीएम नीतीश कुमार 210.95 करोड़ रुपये की बिजली परियोजना का लोकार्पण करने जा रहे हैं. इन योजनाओं को लोकार्पण ऑनलाइन होगा. इसमें इन इलाकों से सांसद, विधायक व विधान पार्षद को शामिल होने का निमंत्रण दिया गया.
पटना से सीएम करेंगे लोकार्पण
सीएम नीतीश कुमार सभी योजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण ऑनलाइन ही करेंगे. सीएम पटना से लाइव जुड़कर योजनाओं का लोकार्पण करेंगे. साथ ही इन इलाकों के प्रतिनिधियों को शामिल होने का निमंत्रण दिया गया है, जनप्रतिनिधि को भी वेब लिंक भेजा जाएगा ताकि वे चाहें तो ऑनलाइन जुड़ सकते हैं.
पटना: फरीदपुर पंचायत के नवनिर्वाचित मुखिया की गोली मारकर हत्या, मौके पर पहुंची पुलिस
इन जिलों की योजना का होगा लोकार्पण
मुजफ्फरपुर अंचल के पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण, वैशाली व सीतामढ़ी जिलों में बिजली परियोजना समेत अन्य योजनाओं का लोकार्पण हो रहा है. इन योजनाओं में सिर्फ बिजली परियोजना 210.95 करोड़ रुपये की है. इन योजनाओं के बाद इन इलाकों में विकास के नए अवसर भी खुल सकेंगे.
अधिकारियों को दिए तैयारी के निर्देश
नार्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी के प्रबंध निदेशक संदीप कुमार आर पुड्कलकट्टी ने अधिकारियों व कर्मचारियों को कार्यक्रम की तैयारियों के आवश्यक दिशा निर्देश दे दिए हैं.
पत्नी के सामने लड़कियों के प्रपोजल की हुई बात, तो तेजस्वी बोले- ये सब सवाल नहीं
इन योजनाओं का होना शिलान्यास
मुजफ्फरपुर में सरैया के बहिलबारा रुपनाथ में पीएसएस, मीनापुर के मझोलिया में 10 मेगावाट का पीएसएस, मुशहरी में 10 मेगावाट, कटरा के बेरई उत्तरी में 10 मेगावाट, शहर के सिटी पार्क स्थित 10 मेगावाट, मुजफ्फरपुर अंचल कार्यालय में 20 मेगावाट का पीएसएस लगेगा. कन्हौली में 20 मेगावाट, मुशहरी के बिंदा में 10 मेगावाट, पश्चिमी चंपारण के बेतिया में 20 मेगावाट, बगहा में 100 मेगावाट का ग्रिड स्टेशन और पूर्वी चंपारण के फेनहारा में 10 मेगावाट का पावर स्टेशन लग रहा है.
अन्य खबरें
CM नीतीश की बिहार स्वास्थ्य को बड़ी सौगात, सभी 533 पीएचसी होंगे सीएचसी में तब्दील
श्रमिकों के बच्चों की शिक्षा का खर्च उठाएगी योगी सरकार, मिलेंगे 10 हजार रुपये
खुशखबरी! गोरखपुर के बीआरडी मेडिकल कॉलेज के ENT व मेडिसिन में बढ़ी पीजी की सीटें