नीतीश का बिहार कर्मचारियों को तोहफा, इस दिन से मिलेगा बढ़ा हुआ डीए महंगाई भत्ता

Smart News Team, Last updated: Thu, 5th Aug 2021, 6:53 PM IST
  • बिहार की नीतीश कुमार सरकार सरकारी कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को बढ़ा हुआ महंगाई भत्ता देने की तैयारी में है. 1 जुलाई 2021 से बढ़ाया गया 28 प्रतिशत महंगाई भत्ता (डीए) कर्मचारियों को 15 अगस्त से पहले मिल सकता है.
CM नीतीश का कर्मचारियों को तोहफा, इस दिन से मिलेगा बढ़ा हुआ DA महंगाई भत्ता

पटना. कोरोना काल के बीच बढ़ती महंगाई के इस दौर में बिहार की नीतीश कुमार सरकार राज्य के सरकारी कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को राहत देने की तैयारी कर रही है. नीतीश सरकार एक जुलाई 2021 से बढ़ा महंगाई भत्ता (डीए) सभी कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को अगस्त के शुरुआती दो हफ्तों में ही दे सकती है. फिलहाल बिहार सरकार का वित्त विभाग इस प्रक्रिया को अंतिम रूप देने में लगा हुआ है.

गौरतलब है कि जब भी राज्य के कर्मचारियों को बिहार सरकार की और से महंगाई भत्ते का भुगतान किया जाएगा तो उसमें जुलाई का एरियर भी साथ दिया जाएगा. हालांकि इसके लिए पहले कैबिनेट की मंजूरी मिलने की जरूरत है जिसे अगस्त में होने वाली नीतीश केबिनेट की बैठक में मंजूरी मिल सकती है.  सरकार राज्य की तरफ से कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को 28 प्रतिशत महंगाई भत्ते का देने की संभावना है. 

Patna: मेजर खराबी के कारण ऑनलाइन बिजली बिलिंग ठप, काउंटर पर बिल होंगे जमा

मालूम हो कि 28 प्रतिशत महंगाई भत्ता देने का ऐलान के बाद सरकार पर भी वित्तीय बोझ बढ़ने वाला है. कहा जा रहा है कि बिहार सरकार पर 2.5 हजार करोड़ का सीधा सीधा असर पड़ेगा. बता दें कि हाल ही में केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को 28 प्रतिशत महंगाई भत्ता देने का फैसला लिया था जिसे 1 जुलाई से लागू करना था. इसके बाद से झारखंड में लागू करने की कवायद तेज हो गई है. बता दें कि करीब चार लाख कर्मचारियों को सरकार के इस महंगाई भत्ते बढ़ाने का लाभ मिलेगा.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें