बिहार के दोनों डिप्टी सीएम समेत नीतीश मंत्रिमंडल के 5 मंत्री कोरोना पॉजिटिव

MRITYUNJAY CHAUDHARY, Last updated: Wed, 5th Jan 2022, 12:21 PM IST
  • मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की कैबिनेट की बैठक से पहले बिहार के दोनों उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद और रेणु देवी समेत मंत्रिमंडल के पांच मंत्री कोरोना पॉजिटिव हुए. जिसके बाद कोरोना संक्रमित सभी मंत्री कैबिनेट बैठक में वर्चुअल तरिके से शामिल होंगे.
बिहार के दोनों डिप्टी सीएम समेत नीतीश मंत्रिमंडल के 5 मंत्री कोरोना पॉजिटिव

पटना (वार्ता). बिहार के दोनों उप मुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद और रेणु देवी को कोरोना संक्रमण हुआ. इसके साथ ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के मंत्रिमंडल के पांच सदस्य भी कोरोना संक्रमण के चपेट में आ गए है. दरअसल बिहार के दोनों डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद और रेणु देवी एवं मंत्रिमंडल के सदस्यों की मंगलवार को सभी मंत्रियों की कोविड की जांच कराई गई थी. जिसकी रिपोर्ट आने के बाद इनको कोरोना संक्रमण होने की पुष्टि हुई है. कोरोना संक्रमण की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद सभी मरीजों को क्वारेंटाइन कर दिया गया है. साथ ही उनका इलाज भी शुरू कर दिया गया है.

आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समेत उनके कैबिनेट के सभी मंत्रियों की कल (मंगलवार) को कोरोना जांच कराई गई थी. दरअसल नीतीश कैबिनेट की बैठक होनी है . जांच रिपोर्ट आने पर दोनों उप मुख्यमंत्री के अलावा भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी, शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी और मद्य निषेध मंत्री सुनील कुमार के कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हुई.

बिहार में भी नाइट कर्फ्यू, नीतीश की समाज सुधार यात्रा, जनता दरबार रद्द, पार्क, जिम, मॉल बंद

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में होने वाली मंत्रिमंडल की बैठक में सभी मंत्री शामिल होने वाले थे . इसलिए बैठक से पहले सभी मंत्रियों की कोरोना जांच कराई गई थी . जांच रिपोर्ट निगेटिव आने पर ही मंत्रियों को कैबिनेट की बैठक में शामिल होने की इजाजत थी . अब जिनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है वे ऑनलाइन माध्यम से बैठक में शामिल होंगे.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें