नीतीश सरकार का ऐलान! बिहार में देसी इलाज, खुलेंगे आयुर्वेदिक होम्योपैथिक कॉलेज- हॉस्पिटल
- बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में राज्य में 3 आयुर्वेदिक और 1 होम्योपैथिक कॉलेज सह अस्पताल खोलने की मंजूरी दी है. राज्य सरकार इसके भवन के निर्माण पर करीब 838 करोड़ रुपये खर्च करेगी. इसके निर्माण से प्रदेश में देसी चिकित्सा को बढ़ावा मिलेगा. वहीं कैबिनेट ने पश्चिम चम्पारण के वाल्मीकिनगर में बहुउद्देश्यीय 500 सीटर सभागार के निर्माण की मंजूरी दी है.

पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की कैबिनेट बैठक ने राज्य में 3 आयुर्वेदिक और 1 होम्योपैथिक कॉलेज सह अस्पताल खोलने की मंजूरी दी है. राज्य सरकार इसके भवन के निर्माण पर करीब 838 करोड़ रुपये खर्च करेगी. इसके निर्माण से प्रदेश में देसी चिकित्सा को बढ़ावा मिलेगा. मंगलवार को नीतीश कुमार की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में कई मुद्दों पर विचार विमर्श किया गया. साथ ही कैबिनट में 17 एजेंडो पर सहमति बनी.
वहीं मंत्रिमंडल सचिवालय के विशेष सचिव उपेन्द्र नाथ पाण्डेय ने बताया कि, " बेगूसराय में राजकीय अयोध्या शिवकुमारी आयुर्वेद महाविद्यालय-सह- चिकित्सालय में 150 नामांकन क्षमता का आयुर्वेद महाविद्यालय और 200 बेड का चिकित्सालय, छात्रावास, आवासीय भवनों का निर्माण होगा. इस मद में 257 करोड़ 46 लाख खर्च होगा. उन्होंने बताया कि, " दरभंगा में राजकीय महारानी रामेश्वरी भारतीय चिकित्सा विज्ञान संस्थान, मोहनपुर में 120 नामांकन क्षमता का आयुर्वेद चिकित्सा महाविद्यालय और 150 बेड का आयुर्वेदिक अस्पताल का निर्माण होगा. इस मद में 195 करोड़ 63 लाख 34 हजार खर्च होगा.
जवाद चक्रवात का असर: बिहार से इन रूटों पर चलने वाली 50 से ज्यादा ट्रेन कैंसिल
वहीं उन्होंने कहा कि ," राजकीय तिब्बी कॉलेज, कदमकुआं के नए परिसर का निर्माण नालन्दा चिकित्सा महाविद्यालय अगमकुआं परिसर में कराने एवं राजकीय तिब्बी कॉलेज एवं अस्पताल के नए भवनों के निर्माण पर 264 करोड़ 44 लाख 91 हजार खर्च होगा. विशेष सचिव उपेन्द्र नाथ पाण्डेय ने बताया कि, मुजफ्फरपुर में राजकीय राय बहादुर टुनकी साह होम्योपैथिक चिकित्सा कॉलेज एवं अस्पताल में 120 नामांकन क्षमता का कॉलेज व अन्य अनुसांगिक भवनों का निर्माण होगा. कैबिनेट ने इसके लिए 121 करोड़ एक लाख की प्रशासनिक स्वीकृति दी है.
वाल्मिकीनगर में बनेगा 500 सीटर सभागार
नीतीश कुमार की कैबिनेट बैठक में पश्चिम चम्पारण के वाल्मीकिनगर में सभागार के निर्माण की मंजूरी दी है. यह सभागार 500 सीटर का होगा. इसमें चार ब्लॉक होंगे जिसमें 102 कमरों का अतिथि गृह होगा. वहीं जल संसाधन की ओर से होने वाले इस निर्माण पर 120 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे.
अन्य खबरें
शराब माफियाओं पर ड्रोन से नजर रखेगी नीतीश सरकार, होम डिलीवरी करने वाले जाएंगें जेल
Bihar Caste census: CM नीतीश कुमार का बड़ा ऐलान- बिहार में होगी जातिगत जनगणना
बिहार में महिलाओं की खातिर नीतीश ने की शराबबंदी, देसी दारू बेचती 2 औरतें अरेस्ट
जनता दरबार में CM नीतीश से फरियाद- 'हुजूर, माफिया ने कब्रिस्तान के साथ घर भी बेच दिया है'