नीतीश मंत्रिमंडल का विस्तार जल्द, बीजेपी ने तय किए अपने नए मंत्रियों के नाम
- दिल्ली में बिहार भाजपा के शीर्ष नेताओं की बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से बिहार मंत्रिमंडल पर चर्चा हुई. बीजेपी ने अपने नए मंत्रियों के नाम तय कर लिए हैं. जिसके बाद नीतीश मंत्रिमंडल का कभी भी विस्तार हो सकता है.

पटना. बिहार में मंत्रिमंडल विस्तार का ऐलान कभी भी हो सकता है. सोमवार को बिहार के भाजपा नेताओं ने दिल्ली में बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की है. जिसके बाद बीजेपी ने अपने नए मंत्रियों के नाम तय कर लिए हैं. बीजेपी को आलाकमान को ये नाम सुझाए गए हैं. जिस पर फैसला होते ही नीतीश मंत्रिमंडल का विस्तार हो जाएगा.
मिली जानकारी के अनुसार, बीजेपी के नेताओं का कहना है कि मंत्रिमंडल में सभी वर्गों का समान प्रतिनिधत्व किया जाना चाहिए. मीटिंग में ये तय हुअ है कि जिस समाज के लोग जिस अनुपात में जीतकर आए हैं. उसके अनुसार की मंत्रिमंडल में प्रतिनिधित्व होगा. आपको बता दें कि भाजपा अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने बिहार भाजपा नेताओं के साथ लंबी बैठक की. जिसमें बिहार मंत्रिमंडल में बीजेपी कोटे के मंत्रियों पर चर्चा हुई.
बिहार BJP के नेताओं ने जेपी नड्डा से की मुलाकात, मंत्रिमंडल विस्तार पर हुआ मंथन
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, बीजेपी इस बार सरकार में कई युवा चेहरों को जगह देना चाहती है. वहीं शाहनवाज हुसैन का मंत्री बनना तय माना जा रहा है. इसके अलावा जमुई विधायक श्रेयसी सिंह, राणाधीर सिंह, बांकीपुर के विधायक नितिन, संजय सिंह, दरभंगा विधायक संजय सरावगी, दीघा विधायक संजीव चौरसिया, कृष्ण कुमार, एमएलसी सम्राट चौधरी, नीतीश मिश्रा, प्रमोद कुमार और बरौली विधायक रामप्रवेश राय के नाम पर भी चर्चा की गई है.
नीतीश सरकार कैबिनेट का कभी भी हो सकता है विस्तार, दिल्ली रवाना हुए BJP के कई नेता
माना जा रहा है कि बिहार मंत्रिमंडल विस्तार में पिछली सरकार में मंत्री रहे कुछ नेताओं को पत्ता साफ हो सकता है. जल्द ही बीजेपी अपी फाइनल लिस्ट फाइनल करेगी. जिसके बाद मंत्रिमंडल विस्तार का रास्ता साफ हो जागएा. आपको बता दें कि सोमवार को दिल्ली में बीजेपी अध्यक्ष से हुई मीटिंग में बीजेपी के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष, डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद और रेणु देवी, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल, सुशील मोदी और प्रदेश संगठन मंत्री नागेन्द्र शामिल हुए.
अन्य खबरें
पटना पहुंचे बिहार BJP प्रभारी भूपेंद्र यादव, नीतीश मंत्रिमंडल विस्तार की अटकलें तेज
PM मोदी से मिले बिहार के दोनों डिप्टी CM, नीतीश मंत्रिमंडल का जल्द विस्तार
नीतीश मंत्रिमंडल में फिर वापसी नहीं करेंगे ये 13 मंत्री, कई बड़े चेहरे शामिल
नीतीश कैबिनेट का विस्तार जल्द, मुख्यमंत्री को छोड़ कुल 35 मंत्री बनने की संभावना