बिहार के स्कूल-कॉलेजों को अुनदान देने के नियम में होगा बदलाव, CM नीतीश ने दिया

Smart News Team, Last updated: Mon, 9th Aug 2021, 11:09 PM IST
  • बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी को राज्य के अनुदानित स्कूलों, इंटर कॉलेजों और डिग्री कॉलेजों को मिलने वाली ग्रांट के नियम को बदलने का निर्देश दिया है. जनता दरबार के दौरान सीएम नीतीश कुमार को इस संबंध में काफी सारी शिकायतें मिली हैं.
सीएम नीतीश कुमार ने बिहार के अनुदानित स्कूलों और कॉलेजों को लेकर बड़ा आदेश दिया है.

बिहार के अनुदानित स्कूल, इंटर कॉलेजों और डिग्री कॉलेजों को मिलने वाली राशि को लेकर बड़ी खबर सामने आई है. दरअसल यह खबर इन स्कूल और कॉलेजों को दी जाने वाली अनुदान राशि के नियम को बदलने को लेकर है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस संबंध में शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी को इस संबंध में निर्देश किया है. जनता दरबार में एक शिक्षक की फरियाद पर सीएम नीतीश कुमार ने शिक्षा मंत्री से कहा इनकी बात गौर से सुनिएगा. हम लोग कॉलेज प्रबंधन को अनुदान दे चुके हैं पर उनकी ओर से शिक्षकों को वेतन नहीं दिया जा रहा है.

बता दें कि बिहार में 225 डिग्री कॉलेज, करीब 1200 इंटर कॉलेज और हाईस्कूल हैं जिन्हें राज्य सरकार अनुदान देती है. जनता दरबार के दौरान के सीएम नीतीश कुमार के सामने 134 लोगों ने अपनी शिकायतें रखी. जिस पर सीएम ने इन शिकायतों को दूर करने के लिए तुंरत एक्शन लेने का निर्देश दिया. इनमें 125 पुरुष और 25 महिलाएं हैं. एक युवती ने सीएम से शिकायत की उसकी टीम में 10 लड़कियां हैं और सबने मिलकर दहेज प्रथा और बाल विवाह पर काम किया था. लेकिन अभी तक उन्हें भुगतान नहीं किया गया है. इस पर भी सीएम नीतीश ने तुंरत कार्रवाई का निर्देश दिया.

वशिष्ठ नारायण सिंह बोले- ललन सिंह अनुशासन प्रिय, JDU में गुटबाजी चलने वाली नहीं

बांका जिले के शुभगंद प्रखंड से आयी एक युवती ने सीएम नीतीश से कहा मैंने स्नातक की है पर कन्या उत्थान योजना के तहत मुझे प्रोत्साहन राशि नहीं मिली है. सीएम ने संबंधित अधिकारियों को जांच और दोषियों पर कार्रवाई करने का निर्देश दिया है. मुख्यमंत्री ने चिंता जाहिर है कि जब सरकार की तरफ से फंड जारी कर दिया गया है तो अनुदानित स्कूलों और कॉलेजों के शिक्षकों को वेतन क्यों नहीं दिया जा रहा है.

यूपी, मणिपुर में एनडीए के साथ नहीं बनी सहमति तो लड़ेंगे अकेले चुनाव: JDU

 

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें