IMA की जिस कांफ्रेंस में गए CM नीतीश उसमें शामिल 92 डॉक्टर कोरोना पॉजिटिव

पटना. बिहार के स्वास्थ्य महकमें में हड़कंप मच गया है. दरअसल राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बीते सोमवार को राजधानी पटना में आय़ोजित इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) के 96वें कॉन्फ्रेंस का उद्घाटन किया था. इस कॉन्फ्रेंस में बड़ी संख्या में शामिल हुए डाक्टरों में से पटना के NMCH के 92 डॉक्टर कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. अगले दिन मंगलवार को सीएम नीतीश कुमार कॉन्फ्रेंस को संबोंधित करते हुए कोरोना के तीसरे लहर की आशंकाओं और इसके खतरे की ओर इशारा किया था. रैपिड एंटीजन टेस्ट रिपोर्ट में पाए गए सभी कोरोना पॉजिटिव डॉक्टर नालंदा मेडिकल कॉलेज के जूनियर डॉक्टरों हैं. कॉन्फ्रेंस में सीएम काफी वक्त तक रूके थे. ऐसे में चर्चा हो रही है कि कहीं मुख्यमंत्री भी उन डॉक्टर्स के संपर्क में आए तो नहीं थे. इसे देखते हुए कॉन्फ्रेंस हॉल में मौजूद संक्रमित पाए गए डॉक्टर के संपर्क में आए लोगों की कांटेक्ट ट्रेसिंग की जा रही है. बता दें एंटीजन टेस्ट पॉजिटिव आने के बाद RT-PCR टेस्ट रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है.
नालंदा मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल अधीक्षक NMCH Superintendent डॉ विनोद कुमार सिंह ने बताया कि आशंका के आधार पर 80 से ज्यादा डॉक्टर्स के सैंपल लिए गए. उन सभी सैंपल की रैपिड एंटीजन कीट के जरिए जाँच कराई गई. जांच रिपोर्ट में 92 जूनियर डॉक्टर्स पॉजिटिव पाए गए. रिपोर्ट आने के बाद से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया. NMCH के Superintendent डॉ विनोद सिंह ने जानकारी दी कि कि सभी पॉजिटिव डॉक्टर्स को उनके हॉस्टल में आइसोलेट कर दिया गया है और उनका प्रॉपर ट्रीटमेंट कराया जा रहा है. उन सभी का RTPCR टेस्ट भी कराया गया है. जिसकी अभी रिपोर्ट आनी बाकी है.
बिहार: पटना DM के आदेश, बढ़ती ठंड के चलते 8 जनवरी तक 8वीं तक के स्कूल बंद
बड़ी संख्या में डॉक्टर्स के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने पर पटना DM डॉ चंद्रशेखर सिंह ने इसके संपर्क में आए लोगों की कांटेक्ट ट्रेसिंग करने का आदेश दिया है. इसके आलावा उन्होंने राजधानी में तेजी से बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के मामलों को देखते हुए निर्देश दिया है कि पटना में 50 फीसदी आइसोलेशन और कोविड सेंटर को फिर से शुरू किया जाए. बता दें कि इन दिनों बिहार में कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है. मौजूदा समय में . बीते 24 घंटे में इसके 261 नए मामले सामने आए हैं इसे लेकर राज्य में सक्रिय मामलों की संख्या 750 तक पहुंच गई है. मिली जानकारी के मुताबिक साल के आखिरी दिन यानी 31 दिसंबर को अकेले राजधानी पटना में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या 405 थी.
अन्य खबरें
बिहार: पटना DM के आदेश, बढ़ती ठंड के चलते 8 जनवरी तक 8वीं तक के स्कूल बंद
Gold Silver rate: 2 जनवरी को पटना, मुजफ्फरपुर, पूर्णिया, गया में सोना-चांदी के बढ़े दाम
पटना जंक्शन पर 3 मिनट से ज्यादा रुके तो देना होगा जुर्माना, ऐसे मिलेगी फ्री पार्किंग
पटना के युवक ने कैसे दिल्ली की नाबालिग को तस्करों से बचाया, पढ़े यहां