CM नीतीश के जनता दरबार में लगी गुहार, भोजपुरी गानों में अश्लीलता पर लगाएं रोक

Smart News Team, Last updated: Tue, 13th Jul 2021, 4:58 PM IST
  • पटना में मुख्यंत्री नीतीश कुमार के जनता दरबार में आज नवादा जिले के कुछ लोगों ने भोजपुरी गाने में इस्तेमाल होने वाले अश्लील शब्दों को लेकर अपनी बात रखी, जिसके बाद सरकार के स्तर पर कदम उठा भोजपुरी गानों में अश्लील शब्दों पर रोक लगा दी.
भोजपुरी गानों में अश्लीलता पर लगाएं रोक

पटना. पांच साल के लंबे समय बाद पटना में आज मुख्यंत्री नीतीश कुमार का जनता दरबार लगा. जहां नवादा जिले से 6 लोग अपनी समस्याएं लेकर सीएम नीतीश कुमार के पास पहुंचे थे. वहीं जिला प्रशासन की ओर से सभी के लिए एक खास गाड़ी की व्यवस्था की गई थी. इस गाड़ी को जन शिकायत कोषांग की नोडल पदाधिकारी अमु अमला और डीपीआरओ गुप्तेश्वर कुमार ने हरी झंडी दी थी. दंडाधिकारी के तौर पर नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी कन्हैया प्रसाद और सब इंस्पेक्टर इफ्तेखार आलम भी उनके साथ पहुंचे थे. 

नवादा जिले से अपनी समस्याएं लेकर पहुंचे वालों में वारिसलीगंज के प्रत्यूष आनंद, छतरवार पकरीबरावां के रजनीश कुमार विभूति, नवीन नगर नवादा के जितेंद्र कुमार, अकौना बाजार देदौर के प्रिंस कुमार, बेनीपुर रोह की विनीता प्रिया और दोना हिसुआ की इसु भारती शामिल थीं, जिन्होंने जनता दरबार में अपनी बात रखी. वारिसलीगंज के वार्ड नंबर 20 के रहने वाले प्रत्यूष आनंद ने सीएम नीतीश कुमार के सामने अपनी शिकायत और सुझाव को पेश करते हुए कहा कि भोजपुरी फिल्म जगत की ओर से अश्लीलता को बढ़ावा दिया जा रहा है. 

नीतीश सरकार के मंत्री अशोक चौधरी की छिन सकती है कुर्सी, 19 जुलाई को सुनवाई

उन्होंने कहा कि भोजपुरी गानों के शब्द जाति सूचक, अपराध को बढ़ावा देने वाले और शर्मसार करने वाले होते हैं, जिससे आमजनों को काफी परेशानी हो रही है. वैसे प्रशासन ऐसे लोगों पर कार्रवाई करती है. साथ ही उन्होंने अपनी बात रखते हुए आगे कहा कि अश्लील गाने बजाने वाले गाड़ी चालक और डीजे संचालकों पर ही कार्रवाई हो रही है, लेकिन अश्लील गाने बनाने और गाने वाले लोगों पर कोई कार्रवाई नहीं हो रही है. उनका कहना था कि ऐसे लोगों के खिलाफ सरकार के स्तर पर कदम उठाने की जरुरत है. 

इसके बाद प्रेदश के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उनकी बातों को गंभीरता से सुना और फिर मुख्य सचिव से इस मसले पर बात करने को भेज दिया. प्रत्यूष ने बताया कि मुख्य सचिव ने उनसे कहा कि समाज के लोगों को इस स्तर पर जागरूक होने की जरुरत है. साथ ही जिला प्रशासन को रिपोर्ट करें, निश्चित रुप से कार्रवाई की जाएगी. प्रत्यूष ने आगे ये भी बताया कि पटना आने-जाने से लेकर खाने-पीने के लिए प्रशासन की तरफ से बेहतर व्यवस्था की गई थी.

ससुरालियों ने दहेज के लिए मार दी इकलौती बेटी, 1 साल पहले 12 लाख देकर की थी शादी

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें