डिजिटल प्लेटफॉर्म तैयार करने वाली देश की पहली राजनीतिक पार्टी बनी जेडीयू

Smart News Team, Last updated: Mon, 24th Aug 2020, 6:10 PM IST
  • कोरोना काल में बिहार चुनाव से पहले नीतीश कुमार की जेडीयू ने वीडियो संवाद के लिए अपना ऑनलाइन प्लेटफॉर्म jdulive.com बना लिया है. देश ऐसा करने वाली यह पहली पार्टी है.
जेडीयू की डिजिटल पर चुनाव की तैयारी

पटना. कोरोना काल में नीतीश कुमार की जेडीयू ने वो कर दिखाया जो देश की नेशनल पार्टी भी नहीं कर पाई. जी हां, कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए नीतीश कुमार की जनता दल सेक्युलर ने बिहार चुनाव 2020 की चुनावी तैयारियों के मद्देनजर ऑनलाइन प्लेटफॉर्म jdulive.com तैयार किया है. सीएम नीतीश जल्द ही इसको लॉन्च करेंगे. 

बिहार में सत्ताधारी जदयू ऐसा करने वाली देश की पहली पार्टी बन गई है. कहा जा रहा है कि इसी प्लेटफॉर्म के सहारे नीतीश कुमार बिहार में अपनी पहली वर्चुअल रैली को संबोधित करेंगे.

PM केयर फंड से पटना, मुजफ्फरपुर में DRDO बनाएगा 500 बेड का कोरोना अस्पताल

जेडीयू लाइव वर्चुअल रैली के लिए ऐसा प्लेटफॉर्म जिसमें एक लाख लोगों को जोड़ा जा सकता है और जरूरत पड़ने पर संख्या 10 लाख तक भी की जा सकती है.

बिहार में कोरोना काल में चुनाव की तैयारियों के लिए नीतीश कुमार की यह पहल शानदार कही जा रही है. इस पोर्टल के जरिए लोग सुरक्षित भी रह सकेंगे और चुनावी रैलियों व अन्य कार्यक्रमों का हिस्सा भी बन सकते हैं.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें