CM नीतीश कुमार का निर्देश- बिहार के सभी थानों में हो महिला पुलिस अफसर तैनात
- बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शुक्रवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए विधि व्यवस्था की समीक्षा की. इसमें सीएम नीतीश कुमार ने प्रदेश के सभी थानों में महिला पुलिस अधिकरी को तैनात करने का निर्देश दिया.

पटना. बिहार के सभी पुलिस थानों में अब महिला पुलिस अधिकारी तैनात को तैनात किया जाएगा. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शुक्रवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए प्रदेश की कानून समीक्षा की. समीक्षा बैठक में सीएम नीतीश कुमार ने बिहार के सभी पुलिस थानों में महिला पुलिस पदाधिकारी को तैनात करने का निर्देश दिया है. उन्होंने कहा कि लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.
बिहार की कानून व्यवस्था की समीक्षा मीटिंग में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सभी थानों में रात में पेट्रोलिंग को और कड़ा करने का निर्देश दिया. मुख्यमंत्री ने अनुसंधान कार्य का नियमित तौर पर मॉनिटरिंग करने का निर्देश दिया है. सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि अपराध नियंत्रण में किसी भी तरह की लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.
CM नीतीश के खिलाफ बोलकर NDA में आग लगाने वाले MLC टुन्ना पांडेय BJP से निलंबित
इससे पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बड़ा फैसला लेते हुए कहा कि बिहार के सभी मेडिकल कॉलेजों और इंजीनियरिंग कॉलेजों में 33 फीसदी सीटें लड़कियों के लिए आरक्षित होंगी. बीते बुधवार को इसका ऐलान करते हुए सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि ये यूनिक चीज होगी और इससे छात्राएं उच्च तकनीकी शिक्षा के लिए प्रेरित होंगी. उनके इस फैसले पर पूर्व सीएम जीतनराम मांझी ने धन्यवाद भी किया था. उन्होंने सीएम नीतीश कुमार से सामान्य शिक्षा और व्यवसायिक शिक्षा की छात्राओं की पढ़ाई को मुफ्त करने की मांग की.
अन्य खबरें
लड़कियों को मिले आरक्षण पर मांझी ने CM नीतीश को कहा धन्यवाद, रखी बड़ी मांग
CM नीतीश का ऐलान- बिहार के इंजीयिरिंग-मेडिकल कॉलेजों में लड़कियों को 33% सीट रिजर्व
नीतीश कुमार सरकार का फैसला, 15 जून तक डॉक्टरों-मेडिकल स्टाफ की छुुट्टियां रद्द
बिहार में CM नीतीश ने 8 जून तक बढ़ाया लॉकडाउन, जानें क्या खुलेगा और क्या रहेगा बंद