सरकार और किसानों के बीच बातचीत के निर्णय से सभी लोग होंगे संतुष्ट : CM नीतीश

Smart News Team, Last updated: Mon, 8th Feb 2021, 4:22 PM IST
पीएमसीएच पुनर्विकास परियोजना के शिलान्यास समारोह में कृषि कानून पर पूछे गए सवाल के जवाब में नीतीश कुमार ने कहा कि केंद्र सरकार और किसानों के बीच बातचीत से जो सहमति बनेगी उससे सभी लोग संतुष्ट होंगे. किसानों का अहित नहीं होगा.
सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि केंद्र सरकार और किसानों के बीच बातचीत के निर्णय से सभी लोग संतुष्ट होंगे.

पटना. सोमवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कृषि कानून के संबंध में कहा कि किसानों के हित के खिलाफ कोई काम नहीं होगा. मुझे पूरा भरोसा है कि केंद्र सरकार और किसानों के बीच बातचीत से जो सहमति बनेगी उससे सभी लोग संतुष्ट होंगे.

सोमवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पीएमसीएच के पुनर्विकास परियोजना के शिलान्यास समारोह में मौजूद रहे. पीएमसीएच परिसर में कृषि कानून पर पूछे गए सवाल पर मुख्यमंत्री ने किसानों के हित के खिलाफ कोई काम नहीं होने की बात कही. उन्होंने यह भी कहा कि इस पर उन्हें पूरा भरोसा है कि दोनों पक्षों के बीच जो बातचीत होगी उससे सभी लोग संतुष्ट होंगे.

सीएम नीतीश कुमार ने किया PMCH के पुनर्विकास परियोजना का शिलान्यास

शिलान्यास समारोह में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के अलावा केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद, उप मुख्यमंत्री तरकिशोर प्रसाद और स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे उपस्थित रही.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें