बिहार में जनसंख्या कानून से बेहतर हम महिलाओं को शिक्षित करेंगे : नीतीश कुमार

Smart News Team, Last updated: Tue, 10th Aug 2021, 5:47 PM IST
  • बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जनसंख्या नियंत्रण कानून पर अपनी असहमति जताई है. नीतीश कुमार ने कहा है की जनसंख्या कानून से बेहतर हम बिहार की महिलाओं को बेहतर शिक्षा देंगे. शिक्षित महिलाओं में प्रजनन दर कम होती है. इस लिए बिहार सरकार महिलाओं को अच्छी शिक्षा पर जोर दे रही है. 
मुख्यमंत्री नितीश कुमार ने कहा है बिहार में जनसंख्या कानून से बेहतर महिलाओं को शिक्षित करेंगे.

पटना. देशभर में बढ़ती जनसंख्या पर अंकुश लगाने के लिए कानून की मांग की जा रही है. अक्सर जनसंख्या कानून को लेकर देश में बहस होती है. कई नेता इसके पक्ष में होते हैं तो कई कानून के विरोध में. पिछले दिनों ही उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सरकार दो बच्चों का कानून बनाया है. यूपी के जनसंख्या नियंत्रण बिल पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने असहमति जताई है. नीतीश कुमार ने कहा है की जनसंख्या नियंत्रण के लिए कानून की नहीं महिलाओं को अच्छी शिक्षा देने की जरुरत. 

उत्तर प्रदेश में जनसंख्या नियंत्रण कानून के बाद बड़े स्तर पर जनसंख्या कानून की जरुरत पर बहस छिड़ गई है. हालांकि यूपी के जनसंख्या कानून को लेकर विशेषज्ञों की राय अलग है. बिहार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी योगी सरकार के जनसंख्या नियंत्रण बिल से इत्तेफाक नहीं रखते हैं. उन्होंने कहा है की बिहार में सरकार महिलाओं की शिक्षा पर जोर दे रही है. इस लिए कानून बनाने की जरुरत महसूस नहीं हो रही है. बिहार में देखा गया है की शिक्षित महिलाओं में प्रजनन दर कम है. पहले प्रजनन दर चार थी जो अब तीन पर आ गई है. अगले पांच से सात सालों में यह दर दो पर आ जायेगी. सरकार द्वारा आंकलन करने पर जनसंख्या कानून की जरुरत महसूस नहीं हुई.

LJP नेता चिराग पासवान को तगड़ा सरकारी झटका, 12 जनपथ बंगला खाली करने का आदेश

आपको बता दे की भारत में सबसे ज्यादा जनसंख्या वाला राज्य उत्तर प्रदेश है. यूपी के बाद दुसरे नंबर पर ज्यादा जनसंख्या वाला प्रदेश बिहार है. जनसंख्या कानून पर विशेषज्ञों की राय अलग-अलाग है. लोगों का मानना है की अगर देश में शिक्षा का स्तर बेहतर हो तो जनसंख्या नियंत्रण पर काफी हद तक काबू पाया जा सकता है.

 

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें