चुनाव रिजल्ट को भूलकर काम पर ध्यान दें JDU नेता, सरकार पांच साल चलेगी: CM नीतीश

Smart News Team, Last updated: Sun, 10th Jan 2021, 12:39 AM IST
  • सीएम नीतीश कुमार ने पार्टी के नेताओं से कहा कि प्रदेश सरकार अब पूरे पांच साल चलेगी. शनिवार को सीए ने कहा कि हारे हुए पार्टी के नेता जाएं और काम करना शुरू कर दें. साथ ही आश्वासन दिया कि पार्टी फिर से दोबारा मजबूत होगी. 
सीएम नीतीश कुमार ने पार्टी के नेताओं से कहा कि प्रदेश सरकार अब पूरे पांच साल चलेगी.(फाइल फोटो)

पटना. पटना में चली दो दिवसीय जदयु परिषद में सीएम नीतीश कुमार ने पार्टी के नेताओं से कहा कि प्रदेश सरकार अब पूरे पांच साल चलेगी. शनिवार को सीए ने कहा कि हारे हुए पार्टी के नेता जाएं और काम करना शुरू कर दें. साथ ही आश्वासन दिया कि पार्टी फिर से दोबारा मजबूत होगी. उन्होंने चुनाव नतीजों में पार्टी के खराब प्रदर्शन पर कहा कि पार्टी ने काम किया लेकिन लोगों तक बात नहीं पहुंची जिसका नुकासान पार्टी के चुकाना पड़ा.

इस दौरान पार्टी के नेताओं को संबोधित करते हुए सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि हमलोग समाजवादी सोच के लोग हैं. हम महापूरूष गांधी, जेपी, लोहिया, अंबेडकर और कर्पूरी को अपना आदर्श मानते हैं. हमारा राजनीति में आना बिना स्वार्थ के जनता की सेवा करना है और यही हमारा एकमात्र लक्ष्य है. हमारी पार्टी को जिसने वोट दिया हमने साथ है लेकिन उनके साथ भी हैं जिन्होंने हमें वोट दिया. इसलिए हारे हुए उम्मीदवार चुनाव परिणाम भूलकर काम में लग जाना चाहिए.  

एसएचएसबी करेगा अकाउंटेट और अकाउंटेट असिस्टेंट की भर्ती, जानें कैसे करे अप्लाई

सोशल मीडिया पर सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि सोशल मीडिया पर लगातार हमारे प्रति काफी दुष्प्रचार किया जा रहा है. इसलिए लोगों के बीच जाइए और उन्हें पॉजिटिव चीजों के बारे में बताईए. मुख्यमंत्री बनने के सवाल पर उन्होंने जवाब दिया कि पार्टी और भाजपा के लोगों ने मिलकर ये फैसला लिया था. कम सीटें आने पर उन्होंने मना किया था लेकिन उन्हें ये पद दिया गया

राज्य परिषद की बैठक में बोले अध्यक्ष RCP सिंह- JDU नंबर-1 पार्टी थी, है और रहेगी

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें