बिहार के हर खेत तक पहुंचाएंगे पानी, सिचांई व्यवस्था बेहतर करने पर जोर- CM नीतीश
- बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि कृषि के अलावा स्वास्थ्य तथा शिक्षा के क्षेत्रों में भी लगातार विकास कार्य किया जा रहा है. साथ ही उन्होंने कहा कि सात निश्चय के तहत पार्ट-2 में विशेष कार्य किया जाएगा.

पटना. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि सिंचाई व्यवस्था को अधिक से अधिक विकसित करने पर हमारा जोर है. उन्होंने कहा कि इसके लिए सात निश्चय के तहत पार्ट-2 में विशेष कार्य किया जाएगा. मुख्यमंत्री ने इस बात को दोहराया कि राज्य के हर खेत तक पानी पहुंचाएंगे. कृषि के अलावा स्वास्थ्य तथा शिक्षा के क्षेत्रों में भी लगातार विकास कार्य किया जा रहा है. लोगों को हर क्षेत्र में पहले की अपेक्षा काफी अधिक सुविधा मिल रही है. साथ ही उन्होंने कहा कि बिहार देश का पहला राज्य है, जहां महिलाओं को 50 फीसदी तक आरक्षण दिया गया.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि आज हर तबके से महिलाएं विभिन्न क्षेत्र में पुरूषों के कंधे से कंधा मिलाकर आगे बढ़ रही है. दरअसल, मुख्यमंत्री बुधवार को मुंगेर जिले के तारापुर में आयोजित विधानसभा स्तरीय एनडीए के पदाधिकारियों व कार्यकार्ताओं के जनसंवाद कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे. जनसंवाद के दौरान मुख्यमंत्री क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं से अवगत हुए. अलग-अलग प्रखंड के कार्यकर्ताओं ने क्षेत्र की शिक्षा, स्वास्थ्य, सिंचाई, सड़क की समस्या की ओर ध्यान आकृष्ट कराया.
जीतन राम मांझी की नीतीश को धमकी, एक हजार करोड़ फंड दो नहीं तो लालू के पास चला जाऊंगा
इस दौरान स्थानीय लोगों ने खेतों में रबी फसल बोने में बाधक बन रही डीएपी व यूरिया खाद की किल्लत को दूर करने की मांग की. क्षेत्र की समस्या सुनने के बाद मुख्यमंत्री ने कहा कि आपकी बताई कई चीजों पर काम हो रहा है. जो बची समस्याएं हैं वह भी जल्द ठीक हो जाएंगी. सभा समाप्ति के बाद मुख्यमंत्री तारापुर के शहीद स्मारक पहुंचे. जहां उन्होंने 15 फरवरी 1932 के दिन शहीद क्रांतिकारियों के स्तूप पर पुष्पांजलि अर्पित की. इसके बाद उन्होंने ब्रिटिश कालीन तारापुर थाना भवन का जायजा लिया. साथ ही मुख्यमंत्री ने शहीद स्मारक के जीर्णोंशीर्ण भवन को 15 फरवरी 2022 के पहले दुरूस्त करने का निर्देश दिया. बताते चलें कि मुख्यमंत्री बुधवार को मुंगेर जिले के तारापुर में आयोजित विधानसभा स्तरीय एनडीए के पदाधिकारियों व कार्यकार्ताओं के जनसंवाद कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे. जनसंवाद के दौरान मुख्यमंत्री क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं से अवगत हुए.
अन्य खबरें
Bihar Caste census: CM नीतीश कुमार का बड़ा ऐलान- बिहार में होगी जातिगत जनगणना
नीतीश कुमार की JDU के महासचिव KC त्यागी के बेटे अमरीश BJP में शामिल
बिहार में तेजी से हो विकास, CM नीतीश कुमार ने 12 योजनाओं का किया उद्घाटन
एक्शन मोड में नीतीश कुमार, शराबबंदी को सफल बनाने को 15 दिसंबर से करेंगे बिहार यात्रा