शराबबंदी जैसे मुद्दों को लेकर 22 दिसंबर को 'समाज सुधार यात्रा' पर निकलेंगे CM नीतीश, मोतिहारी से शुरुआत
- बिहार सरकार 22 दिसंबर से राज्य में समाज सुधार यात्रा करने जा रही है. इस यात्रा में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हिस्सा लेंगे. यात्रा में बिहार में पूर्ण शराबबंदी, दहेज प्रथा उन्मूनल तथा बाल विवाह मुक्त अभियान जैसे मुद्दों पर चर्चा होगी. मोतिहारी से शुरु होने वाली यह यात्रा 15 जनवरी को पटना में समाप्त होगी.
पटना. बिहार के लोगों की समस्या को जानने और समाज में शुधार लाने के लिए राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 22 दिसंबर से ‘समाज सुधार यात्रा’ करने जा रहे हैं. सीएम नीतीश कुमार यात्रा की शुरुआत मोतिहारी जिले से करेंगे. इस यात्रा के पीछे नीतीश सरकार के लक्ष्य है कि राज्य में शराबबंदी को पूर्ण रुप से सफल बनाया जा सके. मोतिहारी से शुरु होने वाली समाज सुधार यात्रा 15 जनवरी को पटना में समाप्त होगी. बता दें कि इससे पहले सीएम नीतीश कुमार बिहार में लगभग 12 यात्राए कर चुके है.
समाज सुधार यात्रा के दौरान सीएम नीतीश कुमार राज्य में चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं से लोगों को अवगत कराएंगे. इसके अलावा सीएम नीतीश जनसभा को भी संबोधित करेंगे. जिलों की जनसभाओं में जीविका समूह की महिलाएं भाग लेंगी. इस यात्रा से सरकार अपनी महत्वपूर्ण नीतियों और निर्णयों को जनता तक पहुंचाने का प्रयास करेगी. इन जनसभाओं में राज्य के मुख्य सचिव और डीजीपी समेत गृह और मद्यनिषेध के अपर मुख्य सचिव और संबंधित जिलों के प्रभारी सचिव भी भाग लेंगे. सीएम समीक्षा बैठक में मद्य निषेध, उत्पाद एवं निबंधन विभाग के कार्यों की जानकारी लेंगे.
इंजीनियरिंग और मेडिकल की प्रवेश परीक्षा पास करने वाले SC-ST छात्रों को लैपटॉप देगी नीतीश सरकार
समाज सुधार के लिए सरकार के प्रयास
समाज सुधार यात्रा से सरकार शराबबंदी, दहेज प्रथा और बाल विवाह की समाप्ति को लकेर लोगों को जागरुक करेगी. इसके अलावा सरकार जनता के लिए चलाई जा रही जीविकोपार्जन योजना, हर घर नल का जल, पक्की नाली-गली योजना, लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान आदि की जानकारी समीक्षा बैठक में ली जाएगी.
समाज सुधार यात्रा का कार्यक्रम
- 22 दिसंबर: मोतिहारी (पूर्वी चंपारण-पश्चिम चंपारण)
- 24 दिसंबर: गोपालगंज (सीवान, सारण, गोपालगंज)
- 27 दिसंबर: सासाराम (भोजपुर, रोहतास, बक्सर, कैमूर)
- 29 दिसंबर: मुजफ्फरपुर (मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी, वैशाली, शिवहर)
- 30 दिसंबर: समस्तीपुर (दरभंगा, मधुबनी, समस्तीपुर)
- 04 जनवरी: गया (गया, जहानाबाद, अरवल, नवादा, औरंगाबाद)
- 06 जनवरी: बेगूसराय (मुंगेर, बेगूसराय, शेखपुरा)
- 08 जनवरी: जमुई (जमुई, खगड़िया, लखीसराय)
- 11 जनवरी: पूर्णिया (पूर्णिया, कटिहार, अररिया, किशनगंज)
- 12 जनवरी: मधेपुरा (सहरसा, मधेपुरा, सुपौल)
- 13 जनवरी: भागलपुर (भागलपुर, बांका)
- 15 जनवरी: पटना (पटना, नालंदा)
अन्य खबरें
सुप्रीम कोर्ट के खिलाफ सोशल मीडिया पोस्ट, पटना हाईकोर्ट के आदेश पर वकील गिरफ्तार
तेज प्रताप बड़े मामा-मामी संग पहुंचे पटना, नई जोड़ी तेजस्वी और राजश्री को दिया आशीर्वाद
सीएम नीतीश बोले- मार्च 2025 तक बिहार के हर घर में होगा स्मार्ट प्री-पेड मीटर
CM नीतीश कुमार की इन जिलों को बड़ी सौगात, करेंगे 210 करोड़ की परियोजना का उद्घाटन