दो दिवसीय दिल्ली दौरे से पटना लौटे CM नीतीश, यात्रा के बारे में दी जानकारी

Smart News Team, Last updated: Sat, 13th Feb 2021, 12:01 PM IST
  • शुक्रवार को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार दो दिवसीय दिल्ली दौरे से वापस लौटे. पटना एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बातचीत के दौरान उन्होंने दिल्ली दौरे के बारी में जानाकरी दी.
सीएम नीतीश कुमार

पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शुक्रवार को दो दिवसीय दिल्ली दौरे से वापस पटना लौट आए. पटना एयरपोर्ट पर सीएम नीतीश ने पत्रकारों से बातचीत की और दिल्ली दौरे के बारे में जानकारी दी. इस दौरान उन्होंने बताया कि बिहार के विकास पर उनकी पीएम मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और अन्य वरिष्ठ नेताओं से बात हुई है. एक पत्रकार के सवाल पर सीएम नीतीश ने कहा कि दिल्ली में विधान परिषद सदस्यों के मनोनयन पर कोई बात नहीं हुई है. यह अपने आप ही होगा. और इसमें अब ज्यादा देर नहीं होगी.

गौरतलब है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 10 फरवरी को दो दिवसदीय दौरे पर दिल्ली पहुंचे थे. इस दौरान उनकी मुलाकात उप राष्ट्रपति वेंकैया नायडू, गृहमंत्री अमित शाह और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से हुई थी. इसके बाद गुरुवार को संसद भवन में उनकी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से करीब घंटे भर तक बातचीत हुई थी.

स्वास्थ्य विभाग का बड़ा कारनामा, रिश्वत और धोखाधड़ी के आरोपी को बना दिया निबंधक

एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बातचीत के दौरान एक सवाल का जबाव देते हुए सीएम नीतीश ने कहा कि राज्य में धान खरीद के लिए अलग से रिजस्ट्रेशन की जरूरत नहीं है. उन्होंने कहा कि कृषि विभाग में किसानों का रिजस्ट्रेशन है, तो अलग से रजिस्ट्रेशन कराने की आवश्यकता नहीं है. धान खरीद पर नजर रखी जा रही है. इसके लिए सभी जिले के जिलाधिकारियों को स्वयं मौके पर जाकर निरीक्षण का निर्देश दिया गया है.

पटना सर्राफा बाजार में सोना व चांदी गिरी, आज का मंडी भाव

 

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें