CM नीतीश का बिहार को सौगात, 1919 करोड़ की योजना का करेंगे उद्घाटन
- बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 1919 करोड़ की लागत से स्वास्थ्य विभाग की विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास, उद्घाटन एवं लोकार्पण करेंगे. साथ ही मुख्यमंत्री फोन पर शिशु रोग विशेषज्ञ एवं सामान्य चिकित्सक से मुफ्त चिकित्सकीय परामर्श सुविधा की भी शुरुआत करेंगे.

पटना. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बिहार के लोगों को बड़ी सौगात देने वाले हैं. दरअसल, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 1919 करोड़ की लागत से स्वास्थ्य विभाग की विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास, उद्घाटन एवं लोकार्पण करेंगे. मुख्यमंत्री स्वास्थ्य विभाग की विभिन्न योजनाओं का लोकार्पण वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के जरिए करेंगे. बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री इस मौके पर फोन पर शिशु रोग विशेषज्ञ एवं सामान्य चिकित्सक से मुफ्त चिकित्सकीय परामर्श सुविधा की भी शुरुआत करेंगे.
मिली जानकारी के मुताबिक, इस मौके पर मुख्यमंत्री सुविधा संजीवन एप लॉन्च करेंगे. इस एप के माध्यम से सोमवार से शनिवार तक सुबह नौ से शाम चार बजे के बीच विशेषज्ञ चिकित्सकों की फोन पर सेवा प्राप्त हो सकेगी. इस मौके पर राज्य के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय, भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी के साथ ही विभिन्न विभागों के कई वरीय अधिकारी मौजूद रहेंगे. यह कार्यक्रम बिहार राज्य स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण संस्थान सभागार में आयोजित किया जाएगा.
बिहार सरकार बनकर रांची में घूम रही थी स्कॉर्पियो, अवैध नेम प्लेट वाली 17 गाड़ियों का चालान
बताते चलें कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज बिहार के लोगों को बड़ा तोहफा देने जा रहे हैं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 1919 करोड़ की लागत से स्वास्थ्य विभाग की विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास, उद्घाटन एवं लोकार्पण करेंगे. मुख्यमंत्री स्वास्थ्य विभाग की विभिन्न योजनाओं का लोकार्पण वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के जरिए करेंगे. बिहार राज्य स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण संस्थान सभागार में आयोजित इस कार्यक्रम में राज्य के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय, भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी के साथ ही विभिन्न विभागों के कई वरीय अधिकारी मौजूद रहेंगे.
अन्य खबरें
बिहार में गुड़-खांडसारी उधोग लगाने पर 50 फीसदी तक अनुदान देगी नीतीश सरकार
बिहार के हर खेत तक पहुंचाएंगे पानी, सिचांई व्यवस्था बेहतर करने पर जोर- CM नीतीश
जनता दरबार में CM नीतीश से फरियाद- 'हुजूर, माफिया ने कब्रिस्तान के साथ घर भी बेच दिया है'
नीतीश सरकार का आदेश- बिहार के सभी कॉलेजों को अपनी साइट बनाकर रखना होगा अपडेट