कोल इंडिया में ट्रेनी अफसरों की वैकेंसी, ऐसे करें अप्लाई, फुल डिटेल्स
- माइनिंग में सबसे ज्यादा 253, इलेक्ट्रिकल में 117, मैकेनिकल में 13, सिविल में 14, इंडस्ट्रियल इंजीनियरिंग में 15 एवं जियोलॉजी में 16 पद के लिए वैकेंसी है.

पटना. कोल इंडिया में 588 अधिकारियों (मैनेजमेंट ट्रेनी) की भर्ती होगी. यह भर्ती गेट स्कोर के आधार पर होगी. 10 अगस्त से 9 सितंबर 2021 तक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं. वैकेंसी से संबंधित विस्तृत जानकारी कोल इंडिया की आधिकारिक वेबसाइट पर देख सकते हैं. माइनिंग में सबसे ज्यादा 253, इलेक्ट्रिकल में 117, मैकेनिकल में 13, सिविल में 14, इंडस्ट्रियल इंजीनियरिंग में 15 एवं जियोलॉजी में 16 पद के लिए वैकेंसी है.
बताते चलें कि 1288 अधिकारियों की कोल इंडिया में बहाली की प्रक्रिया अंतिम चरण में है. इसी बीच नए 588 अफसरों की बहाली के लिए वैकेंसी जारी कर दिया गया है. कोल इंडिया की विभिन्न अनुषंगी कंपनियों में अधिकारियों की कमी को देखते हुए वैकेंसी जारी किया गया है. कोल इंडिया ने अभी हाल में निर्णय लिया था कि अब कोयला अधिकारियों की बहाली के लिए परीक्षा का आयोजन ना कर सीधे गेट स्कोर के आधार पर अफसरों की बहाली होगी.
UPSC EPFO Exam: 5 सितंबर को होगी UPSC EPFO परीक्षा, जल्द होगा एडमिट कार्ड जारी
बता दें कि माइनिंग इलेक्ट्रिकल मैकेनिकल सिविल एवं इंडस्ट्रियल इंजीनियरिंग में जारी वैकेंसी के लिए न्यूनतम योग्यता बी ई बीटेक या बीएससी इंजीनियरिंग कम से कम 60% अंकों के साथ अनिवार्य है. वही जियोलॉजी में जारी वैकेंसी के लिए एम एस सी, एम टेक इन जियोलॉजी या अप्लाइड जियोलॉजी या अप्लाइड जियोफिजिक्स वाले अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं.
अन्य खबरें
सेंट्रल गवर्नमेंट जॉब: सरकारी नौकरी SSC,RRB,IBPS में अब NRA लेगी कॉमन टेस्ट CET
UP में सरकारी नौकरी के नाम पर धांधली पर लगी रोक, 4 साल में लाखों को मिली जॉब
विधानसभा में बोले तेजस्वी- नीतीश सरकार के पास 20 लाख जॉब्स देने का रोडमैप नहीं
DAVV के 1000 छात्रों को मिला जॉब ऑफर, मिला 11 लाख का पैकेज