कोल इंडिया में ट्रेनी अफसरों की वैकेंसी, ऐसे करें अप्लाई, फुल डिटेल्स

Smart News Team, Last updated: Tue, 10th Aug 2021, 9:30 AM IST
  • माइनिंग में सबसे ज्यादा 253, इलेक्ट्रिकल में 117, मैकेनिकल में 13, सिविल में 14, इंडस्ट्रियल इंजीनियरिंग में 15 एवं जियोलॉजी में 16 पद के लिए वैकेंसी है.
कोल इंडिया 588 अधिकारियों की यह भर्ती गेट स्कोर के आधार पर होगी. (प्रतिकात्मक फोटो)

पटना. कोल इंडिया में 588 अधिकारियों (मैनेजमेंट ट्रेनी) की भर्ती होगी. यह भर्ती गेट स्कोर के आधार पर होगी. 10 अगस्त से 9 सितंबर 2021 तक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं. वैकेंसी से संबंधित विस्तृत जानकारी कोल इंडिया की आधिकारिक वेबसाइट पर देख सकते हैं. माइनिंग में सबसे ज्यादा 253, इलेक्ट्रिकल में 117, मैकेनिकल में 13, सिविल में 14, इंडस्ट्रियल इंजीनियरिंग में 15 एवं जियोलॉजी में 16 पद के लिए वैकेंसी है.

बताते चलें कि 1288 अधिकारियों की कोल इंडिया में बहाली की प्रक्रिया अंतिम चरण में है. इसी बीच नए 588 अफसरों की बहाली के लिए वैकेंसी जारी कर दिया गया है. कोल इंडिया की विभिन्न अनुषंगी कंपनियों में अधिकारियों की कमी को देखते हुए वैकेंसी जारी किया गया है. कोल इंडिया ने अभी हाल में निर्णय लिया था कि अब कोयला अधिकारियों की बहाली के लिए परीक्षा का आयोजन ना कर सीधे गेट स्कोर के आधार पर अफसरों की बहाली होगी.

UPSC EPFO Exam: 5 सितंबर को होगी UPSC EPFO परीक्षा, जल्द होगा एडमिट कार्ड जारी

बता दें कि माइनिंग इलेक्ट्रिकल मैकेनिकल सिविल एवं इंडस्ट्रियल इंजीनियरिंग में जारी वैकेंसी के लिए न्यूनतम योग्यता बी ई बीटेक या बीएससी इंजीनियरिंग कम से कम 60% अंकों के साथ अनिवार्य है. वही जियोलॉजी में जारी वैकेंसी के लिए एम एस सी, एम टेक इन जियोलॉजी या अप्लाइड जियोलॉजी या अप्लाइड जियोफिजिक्स वाले अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें