पटना: नगर में बढ़ा ठंड और कोहरे का प्रकोप, घरों में कैद हुए लोग

Smart News Team, Last updated: Thu, 21st Jan 2021, 11:22 AM IST
  • पटना में ठंड और कोहरा पिछले दिनों से काफी बढ़ा है. साथ ही मौसम वैज्ञानिको का कहना है कि आने वाले 24 घंटो में तापमान और भी गिर सकता है, लेकिन ये भी बताया कि पहड़ि इलाको में पश्चिमी विक्षोप के सक्रीय हो जाने के बाद बिहार में तापमान बढ़ेगा.
सूबे में बढ़ा ठंड और कोहरे का प्रकोप, घरों कैद हुए लोग

पटना. बिहार की राजधानी पटना को कोहरे ने अपने चपेट में ले रखा है. जिसके चलते 21 जनवरी को घने कोहरे के चलते न्यूनतम 10 मीटर की दृश्यता ही रही. जिसके कारण वाहनों की गति भी काफी धीमी हो गई है. इसके साथ ही बढ़ी ठंड में लोग अपने घरों में दुबक गए है. वहीं कोहरे ने बेली रोड पर वाहनों की गति को रोक से दिया. जिससे उनकी गति काफी धीमी हो गई है. मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार 23 जनवरी से पहले ठंड से राहत नहीं मिलने वाली है.

मौसम वैज्ञानिकों की माने तो उत्तर- पश्चिमी दिशा से बर्फीली हवाओं के प्रवाह बढ़ जाने से सुबह और शाम के समय ठंड की स्थिति बनी रहेगी. साथ ही वैज्ञानिकों का मानना है कि 22 जनवरी तक राज्य के कई हिस्सो में घना कोहरा बना रहेगा, लेकिन जैसे जैसे दिन चढ़ता जाएगा दृश्यता बढ़ती जाएगी. वहीं बढ़ती ठंड के बारे में कहा कि आने वाले 24 घण्टो में तापमान की गिरावट हो सकती है, लेकिन दिन में तापमान की बढ़ोतरी होगी.

सरकार की पहल, ऑनलाइन होंगे सभी पुराने एवं नए जमीनी रिकार्ड्स

इसी के साथ मौसम वैज्ञानिकों ने बताया है कि जल्द ही पर्वतीय इलाकों में फिर से पश्चिमी विक्षोप के सक्रीय होने के आसार है. यदि ऐसा होता है तो सूबे में तापमान बढ़ सकता है. जिसके बाद राज्य में ठंड और कोहरे से काफी हद तक कमी आ सकती है. वहीं बिहार के कई जिलों में पिछले 24 घण्टों में कोहरे की स्थिति बनी रही. वहीं राज्य के कई जिलों में घना कोहरा और न्यूनतम स्तर पर विजिबिलिटी रही.

LJP अध्यक्ष चिराग पासवान बोले- गृह मंत्रालय रखकर भी अपराध कम नहीं कर पा रहे CM

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें