पटना: नगर में बढ़ा ठंड और कोहरे का प्रकोप, घरों में कैद हुए लोग
- पटना में ठंड और कोहरा पिछले दिनों से काफी बढ़ा है. साथ ही मौसम वैज्ञानिको का कहना है कि आने वाले 24 घंटो में तापमान और भी गिर सकता है, लेकिन ये भी बताया कि पहड़ि इलाको में पश्चिमी विक्षोप के सक्रीय हो जाने के बाद बिहार में तापमान बढ़ेगा.
_1611198942406_1611198951866.jpg)
पटना. बिहार की राजधानी पटना को कोहरे ने अपने चपेट में ले रखा है. जिसके चलते 21 जनवरी को घने कोहरे के चलते न्यूनतम 10 मीटर की दृश्यता ही रही. जिसके कारण वाहनों की गति भी काफी धीमी हो गई है. इसके साथ ही बढ़ी ठंड में लोग अपने घरों में दुबक गए है. वहीं कोहरे ने बेली रोड पर वाहनों की गति को रोक से दिया. जिससे उनकी गति काफी धीमी हो गई है. मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार 23 जनवरी से पहले ठंड से राहत नहीं मिलने वाली है.
मौसम वैज्ञानिकों की माने तो उत्तर- पश्चिमी दिशा से बर्फीली हवाओं के प्रवाह बढ़ जाने से सुबह और शाम के समय ठंड की स्थिति बनी रहेगी. साथ ही वैज्ञानिकों का मानना है कि 22 जनवरी तक राज्य के कई हिस्सो में घना कोहरा बना रहेगा, लेकिन जैसे जैसे दिन चढ़ता जाएगा दृश्यता बढ़ती जाएगी. वहीं बढ़ती ठंड के बारे में कहा कि आने वाले 24 घण्टो में तापमान की गिरावट हो सकती है, लेकिन दिन में तापमान की बढ़ोतरी होगी.
सरकार की पहल, ऑनलाइन होंगे सभी पुराने एवं नए जमीनी रिकार्ड्स
इसी के साथ मौसम वैज्ञानिकों ने बताया है कि जल्द ही पर्वतीय इलाकों में फिर से पश्चिमी विक्षोप के सक्रीय होने के आसार है. यदि ऐसा होता है तो सूबे में तापमान बढ़ सकता है. जिसके बाद राज्य में ठंड और कोहरे से काफी हद तक कमी आ सकती है. वहीं बिहार के कई जिलों में पिछले 24 घण्टों में कोहरे की स्थिति बनी रही. वहीं राज्य के कई जिलों में घना कोहरा और न्यूनतम स्तर पर विजिबिलिटी रही.
LJP अध्यक्ष चिराग पासवान बोले- गृह मंत्रालय रखकर भी अपराध कम नहीं कर पा रहे CM
अन्य खबरें
पटना: तृतीय-चतुर्थ श्रेणी पद के लिए होगी भर्ती, BSSC ने जिलों को लिखा पत्र
9 जनवरी को लापता हुआ सेना के जवान का बेटा पटना में गंगा नदी के किनारे मिला शव
पटना एयरपोर्ट से चंडीगढ़ और सूरत समेत 46 जोड़ी विमान सेवा का शेड्यूल जारी
पेट्रोल डीजल 21 जनवरी का रेट: पटना, मुजफ्फरपुर, गया, भागलपुर में नहीं बढ़े दाम