बिहार उपचुनाव: कांग्रेस के लिए दुलारे बने तेजप्रताप, कुशेश्वरस्थान सीट पर समर्थन का जताया आभार
- बिहार विधानसभा उपचुनाव में कुशेश्वरस्थान सीट पर कांग्रेस का समर्थन करने वाले लालू यादव के बड़े तेजप्रताप यादव का कांग्रेस पार्टी ने आभार व्यक्त किया है. इसके लिए पटना की सड़को पर पोस्टर भी लगाए गए है. वहीं इन पोस्टर में कांग्रेस नेता भक्त चरण दास के खिलाफ दिए लालू यादव के बयान पर आपत्ति जताई है.
पटना. बिहार विधानसभा के उपचुनाव(Bihar by election) से पहले आरजेडी नेता लालू प्रसाद यादव का पारिवारिक झंगड़ा नया-नया रुप ले रहा है. बिहार विधानसभा की दो सीटों पर हो रहे उपचुनाव से पहले कांग्रेस ने एक पोस्टर जारी करते हुए कुशेश्वरस्थान सीट पर पार्टी का समर्थन देने वाले राजद नेता लालू यादव यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव का आभार जताया गया है. तो वहीं दूसरी ओर पोस्टर में कांग्रेस ने भक्त चरण दास पर की गई लालू यादव की टिप्पणी पर कड़ी आपत्ति जताई गई है. पोस्टर के अनुसार, बिहार प्रदेश कांग्रेस के पूर्व सचिव सिद्धार्थ छत्रिय ने इससे दलितों का अपमान बताया है.
पटना की सड़को पर लगे पोस्टरों के अनुसार, कुशेश्वरस्थान सीट पर हो रहे उपचुनाव को लेकर कांग्रेस ने तेजप्रताप यादव का आभार जताया है. दिल्ली से पटना आगमन के बाद लालू यादव ने कहा था कि कांग्रेस नेता भक्त चरण दास बकचोन्हर हईये हैं. कांग्रेस पार्टी ने लालू यादव के इस बयान को दलितों का अपमान कहा था. सड़कों पर लगे पोस्टर पर लिखा गया है कि कुशेश्वरस्थान क्षेत्र की जनता इस अपमान का बदला लेगी.
बिहार विधानसभा के उपचुनाव के लिए दोनों सीटों पर नामकंन करने की 22 अक्टूबर यानि शुक्रवार के अंतिम तिथि थी. निर्वाचन आयोग से मिली सूचना के अनुसार, कुशेश्वरस्थान विधानसभा उपचुनाव के लिए कुल 11 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया है, जिसमें जनता दल यूनिटेड(जदयू) के आनंद भूषण हजारी और आरजेडी की ओर से गणेश भारती से नामकंन दाखिल किया है. वहीं कांग्रेस की ओर से अतिरेक कुमार, समता पार्टी के सच्चिदानंद पासवान, लोजपा (रामविलास) से अंजू देवी व छह निर्दलीय प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया है.
अन्य खबरें
बिहार उपचुनाव में प्रचार की डोर थामेंगे लालू यादव, RJD बोली- बड़ा खेला होगा
बिहार उपचुनाव के प्रचार को तारापुर गए तेजस्वी पकड़ रहे मछली, वीडियो ट्वीट कर बोले...
बिहार उपचुनाव से पहले RJD को झटका, पूर्व MLC सलीम परवेज की JDU में वापसी