कांग्रेस नेता का दावा- बिहार NDA में शामिल हो सकते हैं पार्टी के 11 विधायक

Smart News Team, Last updated: Wed, 6th Jan 2021, 6:47 PM IST
  • कांग्रेस नेता भरत सिंह ने दावा करते हुए कहा बिहार में कांग्रेस के 11 विधायक एनडीए में शामिल हो सकते हैं हालांकि कांग्रेस हाईकमान ने इस दावे को खारिज कर दिया है. भरत सिंह ने कहा कि पार्टी विरोधी गतिविधियों में लिप्त लोगों पर कार्रवाई होनी चाहिए.
कांग्रेस के पूूर्व विधायक भरत सिंह ने दावा किया कि कांग्रेस के 11 विधायक एनडीए में शामिल हो सकते हैं.

पटना. बिहार काग्रेस के नेता और पूर्व विधायक भरत सिंह ने दावा करते हुए कहा कि उनकी पार्टी के 11 विधायक एनडीए में शामिल हो सकते है. पूर्व विधायक के दावे को कांग्रेस हाईकमान ने खारिज कर दिया है. भरत सिंह ने कहा कि जल्द ही ये सबके सामने आ जाएगा. आपको बता दें कि पार्टी हाईकमान ने भक्ता चरण दास को बिहार कांग्रेस का नया प्रभारी बनाया है.

बिहार विधानसभा चुनाव 2020 में कांग्रेस महागठबंधन का हिस्सा रही और 19 सीटों पर जीत दर्ज की. कांगेस नेता भरत सिंह ने कहा कि इनमें से 11 विधायक ऐसे हैं जो बार आए और चुनाव जीत गए. ये पार्टी का कैडर नहीं है. उन्होंने कहा कि एनडीए अपना संख्या बल बढ़ाने के लिए लगातार प्रयासरत है. ऐसे में कांग्रेस के विधायकों पर उसकी नजर है.

पूर्व सीएम मांझी बोले-1 MLC और 1 मंत्री के लिए डालेंगे CM नीतीश कुमार पर दबाव

कांग्रेस के पूर्व विधायक भरत सिंह ने कहा कि जो 11 कांग्रेस विधायक पार्टी छोड़ना चाहते हैं उन सबके मार्गदर्शक कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा, राज्यसभा सांसद अखिलेश प्रसाद सिंह और वरिष्ठ कांग्रेसी नेता सदानंत सिंह हैं. उन्होंने कहा कि सदानंद सिंह और मदन मोहन झा एमएलसी बनना चाहते हैं. बिहार में पार्टी विरोधी गतिविधियों में लिप्त लोगों पर तुरंत कार्रवाई होनी चाहिए.

अखिलेश यादव के बयान पर बोले CM नीतीश- बोलने से खबर छपती है इसलिए बोलते हैं कुछ लोग

आपको बता दें कि बिहार कांग्रेस के प्रभारी शक्ति सिंह गोहिल ने कांग्रेस हाईकमान से बिहार के प्रभार से मुक्त करने की गुजारिश की थी. जिसके बाद भक्ता चरण दास को बिहार कांग्रेस का नया प्रभारी बनाया है. इसके अलावा भरत ने कहा कि वो शुरू से आरजेडी से कांग्रेस के गठबंधन के खिलाफ रहे हैं. पार्टी को अब भी आरजेडी से अलग हो जाना चाहिए.

 

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें