कन्हैया ने पत्रकार से पूछा- BJP एजेंट हो क्या, फिर कुछ ऐसा हुआ कि रिपोर्टर ने माफी मांग ली

Atul Gupta, Last updated: Thu, 23rd Dec 2021, 7:38 PM IST
  • सीपीआई से कांग्रेस में शामिल हुए कन्हैया कुमार (Kanhaiya Kumar) और एक पत्रकार के बीच बातचीत का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है जिसमें कन्हैया कुमार पत्रकार से पूछते हैं कि क्या वो बीजेपी के एजेंट हैं? पत्रकार को अपने सवाल के लिए माफी मांगनी पड़ती है.
कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार (फोटो- सोशल मीडिया)

पटना: हाल ही में सीपीआई छोड़ कांग्रेस में शामिल हुए कन्हैया कुमार (Kanhaiya Kumar) से अक्सर पत्रकार यही सवाल पूछते हैं कि आप लेफ्ट (Left) छोड़कर कांग्रेस (Congress) में क्यों आए? जवाब में कन्हैया कुमार भी अपनी बात रखते हैं और वो कारण बताते हैं जिनकी वजह से उन्होंने कांग्रेस के साथ आगे के राजनीतिक सफर पर चलने का फैसला किया. इस बीच सोशल मीडिया पर कन्हैया कुमार का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें कन्हैया कुमार से पत्रकार ठीक ऐसा ही सवाल पूछते हैं जिसे कन्हैया कुमार पकड़ लेते हैं और जमकर लताड़ लगाते हैं. कन्हैया कुमार पत्रकार से पूछते हैं कि आपने क्या बीजेपी () से पैसा लिया है? क्या आप बीजेपी के एजेंट हैं? बाद में पत्रकार को ही कन्हैया कुमार से माफी मांगनी पड़ती है. छात्र जीवन से ही जोरदार भाषणों के लिए जाने-जाने वाले कन्हैया और एक पत्रकार के बीच बातचीत का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है.

दरअसल प्रेस कॉन्फ्रेंस में एक पत्रकार कन्हैया कुमार से सवाल पूछते हैं कि सर आप लेफ्ट विंग छोड़कर राइट विंग में आए, तो लोग जानना चाहते हैं कि ऐसा क्यों? जवाब में कन्हैया कुमार कहते हैं- राइट कांग्रेस है? पत्रकार वापस कन्हैया कुमार से कहते है कि जी, कहा जाता है कि आप लेफ्ट छोड़कर राइट में क्यों आए? कन्हैया पत्रकार की इस बात को पकड़ लेते हैं और फिर उनसे ही सवाल पूछते हैं कि कैसे कहा जाता है कि कांग्रेस राइट है? कांग्रेस को तो कभी राइट विंग नहीं कहा गया.

बिहार सरकार में शामिल JDU, VIP के बाद मांझी की HAM भी UP चुनाव में BJP से लड़ेगी

पत्रकार वापस पूछते हैं कि आप कांग्रेस को क्या कहते हैं? जवाब में कन्हैया कहते हैं कि हमारी छोड़िए आप क्या कहते हैं ये बताएं. कन्हैया आगे कहते हैं कि आप लोकतंत्र के चौथे स्तंभ हैं, जो आप दिखाते हैं उससे लोगों के विचार बनते हैं.

कन्हैया पत्रकार को कहते हैं कि आप बहुत गंभीर पेशे से जुड़े हुए हैं और बहुत मेहनत करते हैं. क्योंकि ग्राउंड पर रिपोर्टिंग बंद हो गई है. मेरी और आपके दर्शकों की आपसे उम्मीद है कि आप सवाल गंभीरता से करें और ऐसे सवाल पूछें जिनका जनता से सरोकार हो. मैं कांग्रेस में क्यों आया इसका जवाब में सौ बार दे चुका हूं, ये जरूरी नहीं है, जरूरी ये है कि आपने कांग्रेस को राइट विंग कैसे बोला?

पत्रकार फिर घिर जाते हैं और कहते हैं कि जो लेफ्ट विंग वाले लोग होते हैं उनकी सोच अलग हो जाती है, वो भगवान में विश्वास नहीं रखते. देश के प्रति उनकी सोच कम होती है. कन्हैया फिर बात पकड़ लेते हैं और कहते हैं कि लेफ्ट विंग से जुड़े लोगों की सोच देश के प्रति कम होती है? पत्रकार फिर कहते हैं कि आप पर इल्जाम लगते हैं जिसपर कन्हैया कहते हैं कि मैं बोल दूं आप गदहें हैं तो क्या आप गदहे हो जाएंगे?

कन्हैया पत्रकार से कहते हैं कि आपने कैसे कह दिया कि लेफ्ट देश के बारे में नहीं सोचता? इस बीच भगत सिंह का जिक्र छिड़ता है तो कन्हैया कुमार कहते हैं कि आप भगत सिंह पर इल्जाम लगा देंगे? कन्हैया पत्रकार से भगत सिंह की किताब का नाम पूछते हैं जिसपर पत्रकार कहते हैं कि लोग कहते हैं ऐसा. कन्हैया जवाब में कहते हैं कि ये कौन लोग हैं? इसके बाद कन्हैया पत्रकार से कहते हैं कि आप भाजपा का पैसा लेकर आए हैं क्या? क्या आप भाजपा के एजेंट हैं?

ब्राह्मणों पर विवादित बयान के बाद जीतन राम मांझी के आवास पर भारी पुलिस बल तैनात

कन्हैया आगे कहते हैं कि हम कुर्ता-पाजामा पहनकर नेता नहीं बने बल्कि समाज के साधार परिवार के साधारण इंसान हैं. इसलिए हमसे हवा में बात पूछिए. इसके बाद पत्रकार डिफेंसिव मोड़ में आ जाते हैं और कहते हैं कि मैं सवाल वापस लेता हूं लेकिन कन्हैया उन्हें ऐसे ही नहीं छोड़ते और कहते हैं कि आप माफी मांगें. कन्हैया कहते हैं कि मैं जब गलती करता हूं तो माफी मांगता हूं, जिसके जवाब में पत्रकार कहते हैं कि मैं माफी मांगता हूं. हां, कन्हैया कहते हैं अब सवाल पूछिए.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें