कांग्रेस का लालू यादव पर पलटवार, कहा- राजद अध्यक्ष ने हमेशा दलितों का अपमान किया है
- RJD सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव द्वारा बिहार कांग्रेस प्रभारी भक्त चरण दास के लिए इस्तेमाल किए गए शब्द पर प्रवीण सिंह कुशवाहा ने पलटवार किया. प्रवीण कुशवाहा ने कहा कि लालू यादव हमेशा से दलितों का अपमान करते रहे हैं.

पटना. बिहार उपचुनाव 2021 में बयानबाजी तेज हो गई है. कांग्रेस नेता प्रवीण सिंह कुशवाहा ने राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव पर पलटवार किया. उन्होंने कहा कि लालू यादव हमेशा से दलितों का अपमान करते आए है, चाहे वो राम सुंदर दास हो या रामविलास पासवान. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि लालू यादव ने हमेशा दिलत नेताओं को काली बिलार, मौसम वैज्ञानिक जैसे शब्दो का प्रयोग किया है. अब उन्होंने भकचोनर जैसे अपमानजनक शब्दों का प्रयोग कर अपनी दलित विरोधी मानसिकता का परिचय दिया है. बता दें कि लालू यादव ने हाल ही में बिहार कांग्रेस प्रभारी भक्त चरण दास को भकचोनर कहा था.
प्रवीण कुशवाहा ने आगे कहा कि लालू यादव ने भक्त चरण दास के लिए अपमानित शब्द इस्तेमाल किया है जो उनके दलित विरोधी चरित्र से सभी को एक बार फिर से परिचित कराता है. साथ ही कहा कि भक्त चरण दास के लिए अपमानजनक शब्द के प्रयोग करने से यह तय हो गया है कि वह हमेशा दलित विरोधी रहे हैं और अभी भी है. जेल जाने से उनमें कोई बदलाव नहीं आया है.
बिहार पहुंचते ही कांग्रेस पर बिफरे लालू यादव , भक्त चरण दास को बोले- भक्क चोनहर दास
प्रवीण कुशवाहा इतने पर ही नहीं रुके उन्होंने आगे कहा कि लोकसभा चुनाव में शून्य पर आउट होने वाली आरजेडी हमे राजनीति नहीं पढ़ाए. वहीं उन्होंने कहा कि राजद ने महागठबंधन तोड़ा है. सभी जानते है लालू यादव को जमानत कैसे मिली. लालू यादव महागठबंधन तोड़कर उसी का भुगतान कर रहे है. वहीं उन्होंने लालू यादव द्वारा भक्त चरण दास के लिए इस्तेमाल किए अपमानजनक शब्द की निंदा किया. साथ ही कहा कि राजद के कुकर्मों की सजा कांग्रेस को भुगतना पड़ रहा है.
अन्य खबरें
खुशखबरी! रायपुर से शुरू होंगी 5 नई फ्लाइट्स, लखनऊ समेत इन 6 शहरों का सफर होगा आसान
लखीमपुर खीरी हिंसा: जेल में बंद आशीष मिश्रा को हुआ डेंगू, अस्पताल में भर्ती
CM बघेल का आदेश, जल्द पूरी की जाए 1384 पदों पर असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती
भोपाल के स्कूल में नमाज पर बवाल, सांसद साध्वी प्रज्ञा बोलीं- प्रिंसिपल पर होगी कार्रवाई