कांग्रेस में शामिल हो सकते हैं RJD सुप्रीमो लालू यादव के बेटे तेजप्रताप! मिला ये ऑफर

Shubham Bajpai, Last updated: Fri, 8th Oct 2021, 11:26 AM IST
  • बिहार में होने वाले उपचुनाव को लेकर आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बेटे तेज प्रताप को कांग्रेस ने दोनों सीटों पर कांग्रेस के लिए प्रचार करने का ऑफर दिया है. यह ऑफर कांग्रेस ने उस वक्त दिया है जब आरजेडी की स्टार प्रचारक लिस्ट से तेज प्रताप का नाम गायब है. 
कांग्रेस में शामिल हो सकते हैं तेजप्रताप! मिल उपचुनाव में कांग्रेस के लिए प्रचार का ऑफर

पटना. बिहार में दो विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव को लेकर बिहार में सियासी पारा चढ़ा हुआ है. आरजेडी की स्टार प्रचारक की लिस्ट में आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद के बड़े बेटे तेज प्रताप को जगह नहीं मिली है. जिसको देखते हुए कांग्रेस ने तेजप्रताप को तारापुर और कुशेश्वरस्थान विधानसभा सीट में होने वाले उपचुनाव में कांग्रेस के लिए प्रचार करने का ऑफर दिया है. हालांकि इस ऑफर को लेकर तेजप्रताप की कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है. इस ऑफर को लेकर बिहार की राजनीति में कई मायने निकाले जा रहे हैं.

तेजप्रताप के जवाब का कर रहे इंतजार

इस मामले में कांग्रेस नेता अशोक राम ने बताया कि उन्होंने तेज प्रताप से मुलाकात कर कांग्रेस के लिए प्रचार करने का न्यौता दिया है. अभी तक तेज प्रताप की ओर से कुछ जवाब नहीं आया है. हालांकि कांग्रेस उनके जवाब का इंतजार कर रही है.

बिहार उपचुनाव के लिए RJD की स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी, तेज प्रताप का नाम गायब

तेज प्रताप के साथ राबड़ी देवी और मीसा भारती भी लिस्ट से बाहर

आरजेडी ने बिहार की दो विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव को लेकर अपने स्टार प्रचारक की लिस्ट जारी की है. इस लिस्ट में आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद के बड़े बेटे तेज प्रताप का नाम गायब है. साथ ही इस लिस्ट में लालू प्रसाद की पत्नी और पूर्व सीएम राबड़ी देवी और लालू की बेटी मीसा भारती का नाम भी लिस्ट से गायब है. जिसकी वजह से आरजेडी में उठापटक मची हुई है. बता दें कि तेज प्रताप को लेकर पहले ही आरजेडी के उपाध्यक्ष शिवानंद तिवारी दावा कर चुके हैं कि तेज प्रताप पार्टी में नहीं है और वह खुद आरजेडी से आउट हो चुके हैं.

कांग्रेस ने पप्पू यादव को तारापुर से टिकट नहीं दिया तो जाप ने कुशेश्वर स्थान में कैंडिडेट उतारा

बता दें कि लालू परिवार में काफी समय से वर्चस्व की लड़ाई जारी है. यह उस वक्त सामने आ गई जब पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने तेज प्रताप के करीबी और राजद छात्र सभा के प्रदेश अध्यक्ष आकाश यादव को पद से बर्खास्त कर दिया. जिसको लेकर काफी विवाद हुआ था. वहीं, कुछ दिन पहले तेज प्रताप बिना नाम लिए तेजस्वी समेत कई लोगों पर लालू प्रसाद को दिल्ली में कैद करके रखने की बात भी कह चुके हैं.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें