सोनिया गांधी का मोदी सरकार पर हमला, कहा- कुछ लोग भय और भ्रम का बना रहे माहौल
- कांग्रेस पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी ने कहा कि देश में कुछ लोग भय, भ्रम और भावना का व्यापार कर सरकार चला रहे हैं.

पटना: आज देश-भर में गांधी जयंती का त्यौहार मनाया जा रहा है. चम्पारण की रैली को वर्चुअल रुप माध्यम से संबोधित करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने कहा कि जानबूझकर भय का माहौल बनाया जा रहा है. इस मौके पर सोनिया गांधी ने गांधी जी का प्रतिमा का अनावरण किया.
जानकारी के मुताबिक शुक्रवार को कांग्रेस अध्यक्ष चम्पारण में आयोजित गांधी चेतना रैली को संबोधित कर रही थी. इस मौके पर सोनिया गांधी ने कहा कि कुछ लोग भय, भ्रम और भावना का व्यापार कर सरकार चला रहे हैं. लोग सावधान रहें और सही फैसला लें. कांंग्रेस की हर नीति में जनता की भागीदारी होती थी. आज केवल चंद लोगों के लाभ के लिए नीतियां बनाई जा रहीं हैं. कांग्रेस ने वंचित समाज, दलितों, महिलाओं, युवाओं और किसानों को मजबूत बनाने को जितने भी कानून बनाया उन्हें कमजोर किया जा रहा है.
हाथरस केस: राहुल गांधी और प्रियंका गांधी समेत 203 कांग्रेसी नेताओं पर एफआईआर
इस वर्चुअल कार्यक्रम में उन्होंने चम्पारण में बनी महात्मा गांधी की प्रतिमा का अनावरण किया. इसके साथ ही उन्होंने वहां उपस्थित लोगों के साथ पटना में पार्टी में जुड़ने वाले अनुसूचित जाति के लोगोंं को संबोधित किया.
अन्य खबरें
बिहार चुनाव: पटना में लगे JDU के पोस्टर, CM की फोटो के साथ लिखा नीतीश सबके हैं
पटना सर्राफा बाजार में सोना चांदी की चमक घटी, क्या है आज का मंडी भाव
बिहार विधानसभा नामांकन: पहले दिन बिके पत्र, किसी ने नहीं भरा नामांकन
बिहार विधानसभा चुनाव के लिए 3 और विधान परिषद के लिए 24 नामांकन दाखिल