बिहार: हवलदार ने महिला दरोगा से बनाए शारीरिक संबंध, शिकायत के बाद आपत्तिजनक फोटो इंटरनेट पर वायरल

Smart News Team, Last updated: Mon, 5th Jul 2021, 10:00 AM IST
  • बिहार में एक हवलदार ने पुलिस की अपनी साथी महिला दारोगा से दुष्कर्म कर दिया. हवलदार ने महिला के कुछ आपत्तिजनक वीडियो और फोटो भी निकाल लिये. महिला दारोगा ने मामले की शिकायत महिला थाना पुलिस से की, जिसके बाद आरोपी ने फोटो और वीडियो को इंटरनेट पर वायरल कर दिया.
बिहार में हवलदार ने महिला दारोगा के आपत्तिजनक फोटो इंटरनेट पर किये वायरल.( सांकेतिक फोटो )

पटना: बिहार की राजधानी पटना में शर्मनाक मामला सामने आया है जहां एक हवलदार पुलिस की साथी महिला दारोगा के साथ दुष्कर्म किया. आरोपी हलवार ने महिला दारोगा से शारीरिक संबंध बनाने के बाद उसका वीडियो बना लिया. वीडियो को दिखा कर वह पीड़िता से लगातार दुष्कर्म करता रहा. पीडिता ने जून के महीने में महिला थाना में मामले की शिकायत कराई थी. शिकायत के बाद आरोपी अपने हरकतों से बाज नहीं आया, उसने महिला दारोगा के आपत्तिजनक फोटो और वीडियो इंटरनेट पर वायरल कर दिये. शिकायत के बाद महिला थाना पुलिस जांच में जुट गई है.

मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस विभाग में काम करने के दौरान आरोपी हवलदार की महिला दरोगा बातचीत होती थी. धीरे-धीरे बातचीत नजदीकियों में बदल गई. पीडिता ने बताया, कि आरोपी ने बहला-फुसलाकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए थे. जिसका उसने वीडियो भी बना लिया. बाद में आरोपी पीडिता को वीडियो दिखाकर ब्लैकमेल करने लगा. आरोपी ने वीडियो दिखाकर महिला के साथ कई बार दुष्कर्म किया. आरोपी कभी पीडिता को यूपी तो कभी बंगाल ले जाता था. होटल में रोकने के दौरान वह उससे अपनी बेटी ही बताया करता है.

गंगा नदी में सेल्फी लेना पड़ा भारी, कंगन घाट पर नहाने गए 3 किशोर पानी में डूबे

कुछ समय पहले महिला दारोगा की एक युवक से शादी तय हो गई थी. आरोपी हवलदार ने युवक को महिला के आपत्तिजनक वीडियो और फोटो भेज दिए. जिसके कारण उसका रिश्ता टूट गया. हलवार की हरकतों से परेशान होकर महिला दारोगा ने आरोपी के खिलाफ महिला थाना में शिकायत दर्ज कराई. महिला थानाध्यक्ष कुमारी अंचला ने बताया कि मामले को संज्ञान में आने के बाद पुलिस ने इसकी छानबीन में जुट गई है.जांच के बाद मामलें में उचित कार्रवाई की जाएगी. शिकायत के बाद आरोपी दारोगा ने इंटरनेट से आपत्तिजनक वीडियो और फोटो को हटा लिया है.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें