कोरोना अपडेट: पटना में 264 और मुजफ्फरपुर में 57 नए कोरोना केस, ये है बिहार का हाल

पटना. बिहार में कोरोना का संक्रमण तेजी से फैल रहा है. हर रोज हजारों लोग कोरोना की चपेट में आ रहे हैं. बीते चौबीस घंटे में बिहार में कोरोना के 1304 नए केस सामने आए. पूरे राज्य में सबसे बुरी हालत राजधानी पटना की है. पिछले चौबीस घंटों में पटना में कोराना के 264 नए मरीजों की पहचान की गई. वहीं मुजफ्फरपुर में 57 नए केस सामने आए.
बीते चौबीस घंटों में बिहार में कोरोना के 1304 नए मरीजों की पहचान की गई. जिसके बाद कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1 लाख 91 हजार 427 हो गई है. स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक, विभाग में कोरोना से लगभग 925 लोगों की मौत हो चुकी है और 1 लाख 78 हजार से ज्यादा लोग पूरी तरह से ठीक होकर घर जा चुके हैं.
बिहार बोर्ड ने जारी की 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा 2021 की तारीख
कोरोना के नए केसों में बिहार में अब तक 1304 कोरोना के नए मामले सामने आए हैं. बुधवार को स्वास्थ्य विभाग के अनुसार सबसे ज्यादा 264 संक्रमित पटना में देखने को मिले हैं. पटना के अलावा मधेपुरा में 60, पूर्णिया में 58, मुजफ्फरपुर में 57, कटिहार में 51, पूर्वी चंपारण में 48, गोपालगंज में 47, सहरसा में 41, गया में 37, रोहतास में 36, मधुबनी में 35, अररिया में 35, सुपौल में 35, बेगूसराय में 34, भागलपुर में 32, नवादा में 32, पश्चिमी चंपारण में 31, नालन्दा में 30, बाँका में 30, सीवान में 28, जमूई में 28, लखीसराय में 26, खगड़िया में 25, औरंगाबाद में 23, सारण में 23, वैशाली में 21, अरवल में 19, समस्तीपुर में 17, जहानाबाद में 16, शेखपुरा में 14, मुंगेर में 12, भोजपुर में 11, किशनगंज में 11, कैमूर में 11, दरभंगा में 10, शिवहर में 9, बक्सर में 4, सीतामढ़ी में 3 संक्रमित मिले.
अन्य खबरें
चिराग ने 24 घंटे में BJP, JDU के 5 विकेट गिराए, CM मैटेरियल से MLA तक LJP में
बिहार बोर्ड ने जारी की 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा 2021 की तारीख
सतर्क रहिए ! पटना में एक्टिव हुआ कूढ़ा गैंग, बैंक के बाहर लूटे डेढ़ लाख रुपए
टिकट पर जेडीयू में बगावत, कार्यकर्ताओं का विरोध, पटना में हंगामा