पटना में लोगों का इंतजार आज होगा खत्म, देर शाम पहुंचेगी कोरोना टीके की खेप

पटना. सोमवार देर शाम कोरोना टीके की एक खेप पटना पहुंचेगी. इसी के साथ लोगों का कोरोना वैक्सीनेशन के लिए इंतजार भी खत्म हो जाएगा.
गौरतलब है कि राजधानी में कोरोना टीकों का स्टॉक खत्म होने के कारण पिछले 2 दिनों से 18 से 44 वर्ष के युवाओं को टीका नहीं लगाया जा रहा था. जिसके कारण युवाओं को मायूस होकर वैक्सीनेशन सेंटर से लौटना पड़ रहा था.
जुलाई से खुल सकते हैं बिहार में स्कूल-कॉलेज, मंत्री बोले कि कब क्या खुलेगा
आपको बता दें कि देश में 18 से 44 वर्ष के युवाओं का वैक्सीनेशन 1 मई से शुरु हो चुका है. लेकिन बीच- बीच में टीकों की कमी के कारण यह प्रभावित हो रहा है. राजधानी पटना में भी टीकों की कमी के कारण लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. पटना में 18 से 44 आयु वर्ग में लक्ष्य के 40 फीसदी लोगों को टीका नहीं लगा है.
अन्य खबरें
चिराग पासवान के बंगले से निकली लोजपा, लोकसभा स्पीकर ने पशुपति पारस को दी मान्यता
दिल्ली में लालू यादव से मिले सपा अध्यक्ष अखिलेश, राजद सुप्रीमो का जाना हाल
जुलाई से खुल सकते हैं बिहार में स्कूल-कॉलेज, मंत्री बोले कि कब क्या खुलेगा
केसी त्यागी का चिराग पर निशाना, बोले- चुनाव में JDU का और अब अपना किया नुकसान