पटना में लोगों का इंतजार आज होगा खत्म, देर शाम पहुंचेगी कोरोना टीके की खेप

Smart News Team, Last updated: Mon, 14th Jun 2021, 6:12 PM IST
पटना में सोमवार देर शाम कोरोना टीके की खेप पहुंचेगी. राजधानी में टीके खत्म होने के कारण 18 से 44 वर्ष के युवाओं को 2 दिन से टीका नहीं लगाया जा रहा था. जिसके कारण लोग वैक्सीनेशन सेंटर्स पर परेशान हो रहे थे.
पटना में सोमवार देर शाम कोरोना वैक्सीन की खेप पहुंचेगी.

पटना. सोमवार देर शाम कोरोना टीके की एक खेप पटना पहुंचेगी. इसी के साथ लोगों का कोरोना वैक्सीनेशन के लिए इंतजार भी खत्म हो जाएगा.

गौरतलब है कि राजधानी में कोरोना टीकों का स्टॉक खत्म होने के कारण पिछले 2 दिनों से 18 से 44 वर्ष के युवाओं को टीका नहीं लगाया जा रहा था. जिसके कारण युवाओं को मायूस होकर वैक्सीनेशन सेंटर से लौटना पड़ रहा था.

जुलाई से खुल सकते हैं बिहार में स्कूल-कॉलेज, मंत्री बोले कि कब क्या खुलेगा

आपको बता दें कि देश में 18 से 44 वर्ष के युवाओं का वैक्सीनेशन 1 मई से शुरु हो चुका है. लेकिन बीच- बीच में टीकों की कमी के कारण यह प्रभावित हो रहा है. राजधानी पटना में भी टीकों की कमी के कारण लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. पटना में 18 से 44 आयु वर्ग में लक्ष्य के 40 फीसदी लोगों को टीका नहीं लगा है.

 

 

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें